भुवनेश्वर: ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के बोमीखल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब तीन से चार व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने का संदेह है. दोपहर में जब फ्लाईओवर का हिस्सा धराशायी हुआ तो करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे जो उसके नीचे दब गए.


ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘दोषी पाये गए व्यक्तियों को कड़ी सजा मिलेगी.’’


राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) केंद्रीय डिविजन ए बी ओत्ता ने बताया कि 39 वर्षीय उद्यमी सत्य पटनायक (39) की मृत्यु हो गई. जब फ्लाईओवर धराशायी हुआ तो वह अपनी पुत्री शीतल के साथ उसके नीचे थे. आरडीसी ने कहा कि पटनायक की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है.