लिटिल मिस यूनिवर्स 2017: भारत की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेंगी 12 साल की पदमाल्या नंदा
![लिटिल मिस यूनिवर्स 2017: भारत की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेंगी 12 साल की पदमाल्या नंदा Bhubaneswar Odia Girl Padmalaya Nanda To Represent India At Little Miss Universe 2017 Beauty Pageant In Georgia लिटिल मिस यूनिवर्स 2017: भारत की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेंगी 12 साल की पदमाल्या नंदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/31163710/Padmalaya-Nanda1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत हर क्षेत्र में विश्व मंच पर अपनी गहरी छाप छोड़ रहा है. चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो, कला हो, राजनिती हो या फिर उद्योग हो भारत दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इसी बीच भारत की एक बेटी देश का नाम रौशन करने के लिए तैयार है.
'लिटिल मिस यूनिवर्स 2017' ब्युटी प्रतियोगिता में ओडिशा की 12 साल की पदमाल्या नंदा भारत का प्रतिनिधित्व करने के चुनी गई हैं. इस प्रतियोगिता की शुरुआत 31 मई से यूएस के जॉर्जिया में शुरू हो रहा है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
12 साल की पदमाल्या आठवीं क्लास की छात्रा हैं. इस प्रतियोगिता के चयन होने के बाद पदमाया ने कहा, ''मैं देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी.'' पदमााया सुप्रीम कोर्ट के जाने मानें वकील प्रसन्ना कुमार नंदा और डॉक्टर सुभासुधा प्रियदर्शनी की बेटी हैं. वह अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता की तरफ से मिले प्रोत्साहन को श्रेय देती हैं.
पदमाल्या 'लिटिल मिस जूनयिर मॉडल इंटरनेशल' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह 'बेस्ट बॉल गाउन', 'बेस्ट प्री टीन जेएमआई' (जूरी च्वाइस) और बेस्ट 'प्री टीन जेएमआई' (पीपल्स च्वाइस) का खिताब भी जीत चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)