Lok Sabha election 2024: ओडिशा में BJP को लगा बड़ा झटका! भाजपा सांसद की पत्नी और बेटे ने थामा BJD का हाथ
Loksabha Election: संबलपुर के सांसद नितेश गंगदेब की पत्नी अरुंधति देवी बीजेडी में शामिल हो गईं. अब अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतार सकता है.
Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में संबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नितेश गंगा देब की पत्नी अरुंधति देवी और उनके बेटे नमन गंगा देव सत्तारूढ़ बीजू जनता दल में मंगलवार को शामिल हो गए. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में देवगढ़ राजा अरुंधति देवी नवीन निवास में अपने बेटे नमन गंगा देब के साथ बीजद में शामिल हो गईं. दरअसल, पश्चिमी ओडिशा के देवगढ़ के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले गंगा देव को संबलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिला और उन्हें किसी विधानसभा क्षेत्र से भी टिकट नहीं दिया गया. इस दौरान पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को टिकट दिया है. हालांकि, इस बार पश्चिमी ओडिशा में संबलपुर लोकसभा सीट पर ‘हाई-प्रोफाइल' मुकाबला देखने को मिलेगा.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, देवगढ़ की रानी और उनके बेटे का बीजद में शामिल होना संबलपुर लोकसभा सीट के लिए काफी खास माना जा रहा है. जहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजद के संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. गौरतलब है कि धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर लोकसभा सीट से नितेश गंगा देब की जगह उतारा गया है. जबकि, (बीजद) ने इस सीट पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ पार्टी महासचिव (संगठन) प्रणब प्रकाश दास को मैदान में उतारा है. दास को सीएम पटनायक का काफी खास माना जाता है. वे इससे पहले जाजपुर सीट से 3 बार विदायक और राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.
अरुंधति देवी लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव
वहीं, सूत्रों का मानना है कि संबलपुर और देवगढ़ के साथ-साथ संबलपुर लोकसभा सीट पर स्थिति मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही बीजेडी आलाकमान दूसरे विकल्प पर भी विचार कर रहा है. जिसमें रानी या उनके बेटे को देवगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में उतारा जाए, जिसका प्रतिनिधित्व अब बीजेपी के सुभाष पाणिग्रही कर रहे हैं.
संबलपुर सीट पर छठे चरण में होगा मतदान
संबलपुर सीट पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. बता दें कि, संबलपुर सीट इसलिए भी अलग है क्योंकि कोई भी पार्टी इसे किसी भी पार्टी का गढ़ नहीं बता सकती है. चूंकि, पिछले तीन चुनाव यानी साल 2009, 2014 और 2019 के चुनाव में संबलपुर में लोकसभा चुनाव में तीन अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट अमरनाथ प्रधान ने 2009 में, बीजद के नागेंद्र प्रधान ने 2014 और बीजेपी उम्मीदवार नितेश गंगा देब ने 2019 में संबलपुर लोकसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई थी.