भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अपील- गैर बीजेपी संगठनों को कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहिए
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गैर बीजेपी पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा, ''हम मजबूत सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.''
चंडीगढ़: हरियाणा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के आसार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गैर बीजेपी पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने की अपील की. हुड्डा ने रोहतक में कहा, ''यह जनादेश बीजेपी के खिलाफ है. बीजेपी को दूर रखने के लिए जेजेपी, आईएनएलडी, निर्दलीय सहित अन्य को कांग्रेस से हाथ मिलाना चाहिए.''
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ने जेजीपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री पद की पेशकश की है, उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई में भारी मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वादों को पूरा नहीं कर पाने और काम नहीं करने के कारण लोगों ने भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है.
उन्होंने गैर बीजेपी पार्टियों से कांग्रेस से हाथ मिलाने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा, ''हम मजबूत सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.''
हरियाणा चुनाव: बीजेपी की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया
Haryana Results के बाद बाबा Ramdev ने Dushyant Chautala के बारे में कही ये बात