पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक की चर्चा पिछले 24 घंटे से इस देश की सबसे बड़ी खबर बनी हुई है. देश के केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विपक्ष के लोग और बीजेपी (BJP) नेता कल से इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बुधवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस घटना को दुःखद बताते हुए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी. आज कांग्रेस (Congress) शासित राज्य के मुख्यमंत्री भी चन्नी के समर्थन में खुलकर आ गए हैं और अब पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पीएम मोदी ने राजनीति चमकाने के लिए पीएम ने ऐसा किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम बघेल ने जिस अंदाज में पीएम मोदी के ऊपर आरोप लगाया उसके बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गए. 


सीएम भूपेश बघेल का बयान


-जब मौसम ख़राब था तो पीएम मोदी का प्लान बनाने वालों ने प्लान क्यों बनाया.


-ऐसा प्लान बनाने वालों ने पीएम की जान को जोखिम में डाला.


- पीएम मोदी की जहां सभा होने वाली थी वहां भीड़ नहीं थी, वहां केवल 700 लोग इकट्ठा थे.


-पीएम मोदी सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कह रहे हैं की मैं ज़िंदा लौट आया.


-पंजाब सरकार को बर्खास्त करना चाहिए इसकी चर्चा चल रही है लेकिन छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में 2013 में नक्सल हमले में कांग्रेस की पूरी पीढ़ी समाप्त हो गई. तब सुरक्षा कहां थी.


-आज चुनाव सिर पर है और पीएम मोदी को लोगों की सहानुभूति चाहिए. इसलिए सहानुभूति पाने के लिए इतना नीचे उतर जाएंगे.


-पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए.


-यह घटना महज ड्रामा है.


बीजेपी हुई आगबबूला


पीएम मोदी की सुरक्षा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद बीजेपी आगबबूला हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को सीएम भूपेश बघेल ड्रामा बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए कांग्रेस के खूनी इरादे क्या थे?


रमन सिंह ने कांग्रेस से सवाल करते हुए यह भी लिखा कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा है? कांग्रेस का घिनौना खेल बेनकाब हो गया है. इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने भी सीएम बघेल की प्रतिक्रिया पर जवाब दिया.


ब्रजमोहन ने कहा अगर सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के झीरम में हुए नक्सल हमले के पीछे सुरक्षा की बात कह रहे  हैं तो वो तीन साल से सीएम हैं. बघेल तो कहते रहते हैं की झीरम के गुनाहगार उनके जेब हैं. अगर ये सच है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा पर एक मुख्यमंत्री का ये कहना कि ये सब राजनीति के लिए किया गया ये घटिया बयान है.


पंजाब की घटना छत्तीसगढ़ में बवाल


पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक देश के लिए बड़ा मुद्दा है. इस बात से शायद ही कोई इंकार करे. जब से ये घटना हुई है हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब ये मुद्दा छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ गया है. सीएम की प्रतिक्रिया के बाद जहां बीजेपी के बड़े नेता पलटवार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर युद्ध छेड़ दिया है.


PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर IB ने दिया आदेश, इन पॉइंट्स की तहकीकात करेगी जांच एजेंसी


PM Modi की सुरक्षा में चूक को लेकर Navjot Sidhu का तंज- किसान डेढ़ साल से रुके थे, आप 15 मिनट में परेशान हो गए