Bhupesh Baghel on Target Kiling: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में इन दिनों आतंकियों (Terrorist) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वादी में आंतक का परचम फहराने के लिए आंतकवादियों ने बीते 1 मई से लेकर अब तक तीन गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी को मौत की नींद सुला दिया है. इसके अलावा कई अन्य मासूम भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए हैं. इस वजह से केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
कश्मीर में बीते दिनों राजस्व विभाग में कार्यरत राहुल भट्ट, शिक्षक राजबाला और राजस्थान के निवासी एक बैंक कर्मचारी की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या की है. कश्मीर में हो रही इन टारगेट किलिंग को लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
फेल हुई केंद्र की रणनीति: भूपेश बघेल
भूपेश बघेल का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ केंद्र सरकार की अपनाई गई रणनीति पूरी तरह फेल साबित हो रही है, जिसके कारण कश्मीर में मासूम लोगों को आतंकियों की गोलियां का निशाना बनना पड़ रहा है. भूपेश बघेल के अनुसार आतंकी पहले कश्मीरी पंडितों को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे थे, वहीं अब प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों के हमले आम हो गए हैं.
समस्या अभी भी बरकरार: भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि 'पहले कश्मीरी पंडित मारे जाते थे और अब हिंदू (प्रवासी) मारे जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने जो रणनीति आतंकियों के खिलाफ अपनाई है वह पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. वहीं समस्या अभी भी बनी हुई है.'
बता दें कि हाल ही में आतंकियों (Terrorist) ने कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए बीते गुरुवार जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की उनके ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली एक महिला टीचर रजनी बाला को भी आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. जिसके बाद कई लोग अपने घरों से निकलने में कतरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
RBI MPC Meet: अगले हफ्ते फिर आरबीआई दे सकता है आपको झटका! जानें कितना महंगा हो जाएगा लोन?
Heat Wave In India: हीट वेव का कहर बरकरार, बढ़ेगा तापमान, देश के 40 शहरों-कस्बों में पारा 44 के पार