छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे भूपेश बघेल, नहीं होगा कोई बदलाव
छत्तिसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के एक बयान के बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि राज्य में ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदल जाएगा. जिस पर अब कांग्रेस हाईकमान ने मामले पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के एक बयान के बाद यह चर्चा उठ खड़ी हुई थी कि क्या ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदल जाएगा. जिस पर कांग्रेस हाईकमान ने अब पूर्ण विराम लगा दिया है. कांग्रेस के सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
समझिए क्यों उठी थी सीएम बदलने की बात
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बिलासपुर में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था की मुख्यमंत्री का पद या किसी का कार्यकाल फिक्स नहीं होता है. हमने 2 दिन का भी मुख्यमंत्री भी देखा है और 15 साल तक का मुख्यमंत्री देखा है. यह सब समय और परिस्थिति के हिसाब से आलाकमान तय करता है. जिसके बाद बीजेपी को एक मुद्दा मिल गया और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव गंभीर व्यक्ति हैं अगर उन्होंने कुछ कहा है तो बात में वजन है.
इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व के बीच अगर कोई बात ऐसी हुई है तो उन्हें वादा निभाना चाहिए. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम बघेल ने कहा कि, “अगर हाईकमान मुझे कह देगा तो मैं राज्यपाल को जाकर इस्तीफा दे दूंगा” मुख्यमंत्री का पद स्थाई नहीं होता. ढाई-ढाई साल वाले मुख्यमंत्री के फार्मूले की बात जैसे ही तेजी से लोगों के बीच फैलने लगी उसके बाद कांग्रेस आलाकमान की तरफ से यह साफ कर दिया गया की छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने रहेंगे.
अब नहीं होगी ढाई-ढाई साल की बात
हाईकमान की तरफ से ये कहे जाने के बाद ये साफ हो गया है की अब कोई ढाई-ढाई साल की बात नहीं है. समय-समय पर इस तरह की बात करने वाले लोगों को भी ये जवाब मिल गया है की ढाई साल में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदल जाएगा ऐसी बात नहीं है. ऐसे लोगों के सवालों पर भी हाईकमान ने पूर्ण विराम लगा दिया है.
यह भी पढ़ें.
जेपी नड्डा पर हमला: गवर्नर धनखड़ ने सीएम ममता से कहा- 'प्लीज आग से न खेलें, आपको माफी मांगनी चाहिए'