Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) में इन दिनों 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर बवाल मचा हुआ है. हरियाणा कांग्रेस के दो कद्दावर नेता इन दिनों एक दूसरे पर वार पलटवार करने में जुटे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और पार्टी के नाराज विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) एक दूसरे पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 


इसी क्रम आज शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा पार्टी के साथ नहीं है उनको कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए तो वहीं बिश्नोई ने खुद को जन्मजात कांग्रेसी बता कर हुड्डा पर पलटवार किया. 


हुड्डा पर क्या बोले कुलदीप बिश्नोई ?
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा बीजेपी, ईडी के चरणों में गिरवी है वो भी अंतरात्मा की बात करते हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि जिस आदमी ने जी-23 बना कर कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की वो अंतरात्मा की बात करता है. जिस आदमी की अंतरात्मा ईडी और बीजेपी के चरणों में गिरवी पड़ी है वो अंतरात्मा की बात करता है. जिस आदमी के कपड़ों पर पिछले राज्यसभा चुनाव के स्याही कांड के धब्बे पड़े हैं वो अंतरात्मा की बात करता है.


कांग्रेस के प्रति वफादारी को लेकर क्या बोले कुलदीप बिश्नोई
बिश्नोई ने आगे कहा कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैं जन्म से कांग्रेसी हूं. मेरे खून में कांग्रेस है. चौधरी भजनलाल जी ने पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित किया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कांग्रेस की विचारधारा पर ही हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई क्योंकि कांग्रेस कमजोर हाथों में चली गई थी. आज मैं देख रहा  हूं कि कांग्रेस दोबारा से एक कमजोर आदमी के हाथ में चली गई है. 


Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, हरियाणा के इस शहर से जुड़ा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिंक


Jodhpur News: 5 जून को धर्मांतरण के के खिलाफ रैली निकालेंगे हिंदूवादी संगठन, चर्च के बाहर करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ