Singer Bhupinder Singh Died: जाने-माने गजल गायक भूपिंदर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Singer Bhupinder Singh Died: मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. मुम्बई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
Singer Bhupinder Singh Died: जाने-माने गजल गायक (Ghazal Singer) भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. मुम्बई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चले रहे थे. उन्होंने 82 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी मिथाली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि "वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे." वहीं क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि भूपिंदर सिंह को 10 दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
डॉक्टर ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें कोलान कैंसर (बड़ी अतढ़ियों में कैंसर) की आशंका थी. स्कैनिंग में कैंसर की आशंका साफ दिख रही थी और ऐसे में और अधिक जांच की जानी बाकी थी. उन्हें कोरोना भी हो गया था. इसलिए कैंसर संबंधी जांच नहीं कर रहे थे. भूपिंदर सिंह का कोविड संक्रमण ठीक नहीं हुआ और वो कोरोना संक्रमित रहते हुए आज शाम करीब 7.30 बजे उनकी मौत हो हुई. डॉक्टर का कहना है कि को-मॉर्बिटीज़ की समस्या के चलते उनकी मौत हुई है.
मशहूर भारतीय संगीतकार रहे
बता दें कि, भूपिंदर सिंह मशहूर भारतीय संगीतकार रहे और मुख्य रूप से एक गजल गायक थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की है. भूपिंदर सिंह ने बचपन में अपने पिता से गिटार बजाना सीखा था, जो एक खुद संगीतकार थे. बाद में वह दिल्ली चले गए जहां उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए एक गायक और गिटारवादक के रूप में काम किया. संगीतकार मदन मोहन ने 1964 में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक दिया था.
किशोर कुमार-मोहम्मद रफ़ी के साथ गाए थे गाने
उन्होंने किशोर कुमार (Kishore Kumar) और मोहम्मद रफ़ी (Mohammed Rafi) के साथ कुछ लोकप्रिय युगल गीत गाए हैं. भूपिंदर सिंह को मौसम, सत्ते पे सत्ता, अहिस्ता अहिस्ता, दूरियां, हकीकत और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. उनके कुछ प्रसिद्ध गीत हैं 'होके मजबूर मुझे, उसे बुलाया होगा', (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), 'दिल ढूंढता है', 'दुकी पे दुकी हो या सत्ते पे सत्ता', (कई गायक) और भी कई हैं.
ये भी पढ़ें-
कपूर परिवार की बेटी होकर भी छठी क्लास तक ही क्यों पढ़ सकी थीं Karisma Kapoor, वजह जान लगेगा शॉक