Bhutan Civilian Award: भूटान में प्रधानमंत्री मोदी को किया गया सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, PM ने आभार जताते हुए क्या कहा?
Bhutan Highest Civilian Award: यह पहली बार नहीं है जब पीएम को अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. इससे पहले कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.
![Bhutan Civilian Award: भूटान में प्रधानमंत्री मोदी को किया गया सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, PM ने आभार जताते हुए क्या कहा? Bhutan Civilian Award: Prime Minister Modi was honored with the highest civilian award in Bhutan, PM expressed gratitude and said thank you Bhutan Civilian Award: भूटान में प्रधानमंत्री मोदी को किया गया सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, PM ने आभार जताते हुए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/2d6eeb6d9e63434d59c88037862d352f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhutan Highest Civilian Award: भूटान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है. इस पुरस्कार के साथ ही विदेश में एक बार फिर भारत का डंका बजा. भूटान ने पीएम को ट्वीट करने इस बात की जानकारी दी. वहीं पीएम ने भी भूटान द्वारा दिए गए इस सम्मान पर धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्ति किया.
उन्होंने पड़ोसी देश द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "धन्यवाद मैं इस गर्मजोशी भरे भाव से बहुत प्रभावित हुआ हूं और भूटान के महामहिम राजा के प्रति अपना कृतज्ञ धन्यवाद व्यक्त करता हूं." पीएम ने कहा, "मैं भूटान का वहां के विकास के अनूठे मॉडल और गहन आध्यात्मिक जीवन शैली के लिए उसकी प्रशंसा करता हूं."
Thank you, Lyonchhen @PMBhutan! I am deeply touched by this warm gesture, and express my grateful thanks to His Majesty the King of Bhutan. https://t.co/uVWC4FiZYT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2021
पीएम ने एक अन्य ट्वीट में भारत भूटान के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "भारत हमेशा भूटान को अपने सबसे करीबी दोस्तों और पड़ोसियों में से एक के रूप में संजोएगा और हम हर संभव तरीके से भूटान की विकास यात्रा का समर्थन करना जारी रखेंगे."
India will always cherish Bhutan as one of its closest friends and neighbours, and we will continue to support Bhutan's development journey in every possible way.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2021
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम को अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. इससे पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.
Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले, कुल केस बढ़कर 20 हुए, 10 लोग डिस्चार्ज
PMO भूटान ने की पीएम मोदी की तस्वीर साझा
वहीं PMO भूटान ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, 'भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं. कोरोना महामारी के दौरान और विगत सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को जो सहयोग व समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है. आप इस सम्मान के हकदार हैं. भूटान के लोगों की तरफ से आपको बहुत बधाई.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)