भूटान के किंग जिग्मे खेसर दिल्ली में, आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Bhutan King In India: भारत यात्रा पर आए भूटान नरेश जिग्मे खेसर को लेकर एस. जयशंकर ने कहा इस यात्रा से दोनों देशों के बीच अनोखे गठजोड़ को और मजबूती मिलेगी.
Bhutan King India Visit: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार (3 अप्रैल) को दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. वहीं, आज भूटान के किंग जिग्मे खेसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिग्मे खेसर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर का भूटान नरेश का हवाई अड्डे पर अगवानी करने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भूटान नरेश की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा था कि डोकलाम विवाद के समाधान में चीन की भी भूमिका है. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे. वे आर्थिक एवं विकास सहयोग सहित दोनों देशों के करीबी द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे.
इस यात्रा से दोनों देशों के बीच...
इससे पहले एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा था कि भूटान नरेश वांगचुक की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच अनोखे गठजोड़ को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, "भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के भारत आने पर उनका स्वागत करके सम्मानित हूं." विदेश मंत्रालय के अनुसार, वांगचुक के साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आए हैं.
विदेश मंत्रालय ने कुछ दिन पहले बताया था कि...
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी उनके भारत पहुंचने पर खुशी जाहिर की था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "महामहिम, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत पहुंचे हैं." दरअसल, विदेश मंत्रालय ने कुछ दिन पहले बताया था कि भूटान नरेश की यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की पंरपरा के तहत हो रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा था, "भारत और भूटान करीबी मित्रता और सहयोग को साझा करते हैं जो समझ और आपसी विश्वास पर आधारित है"
यह भी पढ़ें.