भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध समाप्त होने का भूटान ने किया स्वागत
दोनों देशों के बीच गतिरोध तब उत्पन्न हुआ था जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को विवादित क्षेत्र में सड़क बनाने से रोक दिया था.
नई दिल्ली: भूटान ने डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 73 दिन से चले आ रहे गतिरोध के खत्म होने का मंगलवार को स्वागत किया. भूटान ने उम्मीद जताई कि इससे त्रि-संगम (ट्राई जंक्शन) क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
भूटानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भूटान डोकलाम क्षेत्र में गतिरोध स्थल से दोनों पक्षों के हटने का स्वागत करता है.’’ भारत और चीन ने कल एक बड़ी कूटनीतिक सफलता के तहत अपने-अपने सैनिकों को डोकलाम से हटा लिया था.
भूटान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इससे भूटान, चीन और भारत सीमा पर संबंधित देशों के बीच मौजूदा समझौतों के मद्देनजर शांति और यथास्थिति कायम रखने में मदद मिलेगी.’’ दोनों देशों के सैनिकों के बीच 16 जून से गतिरोध चला आ रहा था.
दोनों देशों के बीच गतिरोध तब उत्पन्न हुआ था जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को विवादित क्षेत्र में सड़क बनाने से रोक दिया था. भारत ने इस क्षेत्र में करीब 350 सैनिक तैनात कर दिए थे. सिक्किम सीमा पर भूटान-भारत-चीन त्रि-संगम क्षेत्र में रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण डोकलाम को लेकर भूटान और चीन के बीच विवाद है.
यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, बुलडोज़र-टेंट समेत वापस लौटी चीनी सेना