Indian Economy: 'देश की अर्थव्यवस्था 2047 में होगी 20 ट्रिलियन डॉलर', बोले बिबेक देबरॉय
India@2047: प्रधानमंत्री की आर्थिक समिति के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास संभावनाएं उज्ज्वल दिखती हैं और बेहतर प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक है.
Bibek Debroy On Indian Economy: आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर यानी 2047 तक देश की अर्थव्यवस्था करीब 20 ट्रिलियन तक पहुंच सकती है. ऐसा हुआ तो उस समय देश के प्रति व्यक्ति की आय करीब 10 हजार यूएस डॉलर होगी. ये बात प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन प्रोफेसर बिबेक देबरॉय (Bibek Debroy) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ कंपीटिटीवनेस की ओर से दिल्ली के जनपथ होटल में 'कंपीटिटीवनेस रोडमैप फोर इंडिया@100' (Competitiveness Roadmap For India@100) पर एक बुकलेट रिलीज की गई. इस कार्यक्रम में अर्थ जगत से जुड़े कई नामचीन लोग सामिल हुए. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. बिबेक देबरॉय समेत नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत, हावर्ड बिजनेस स्कूल के प्रो क्रिस्टियन, संजीव सान्याल, एबीपी न्यूज के सीईओ अविनाश पाण्डेय, अमित कपूर व अन्य मौजूद रहे.
"प्रति व्यक्ति आय होगी 10 हजार डॉलर"
बिबेक देबरॉय ने बुकलेट जारी करते हुए कहा कि अगर देश अगले 25 वर्षों में 7-7.5 प्रतिशत की औसत आर्थिक वृद्धि दर से बढ़ता है, तो देश की वार्षिक प्रति व्यक्ति आय 10,000 अमेरिकी डॉलर अधिक होगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक मामलों में भारत अच्छा काम कर रहा है, बहुत अच्छे रुझान मिल रहे हैं. यदि भारत को बेहतर करना है तो राज्यों को अपनी क्षमता और बढ़ानी होगी और बेहतर काम करना होगा. हर राज्य की अपनी विशेषता है और हर राज्य अलग-अलग तरह से ग्रोथ में अपनी भूमिका अदा कर सकता है. सभी राज्यों को लैंड, कृषि और लेबर में रिफॉर्म करने की जरूरत है.
देश की ग्रोथ में राज्यों का बहुत बड़ा रोल
इस मौके पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों ने कुकिंग गैस कनेक्शन दिए, घर दिए, सड़कें बनाई. उसी तरह उसी लगन के साथ हम लोग मिलकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जो लक्ष्य दिया है वह पूरा होगा. भारत को ट्रांसफार्म करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूव करना होगा. उन्होंने कहा कि सोशल, हेल्थ न्यूट्रिशन में देश को कैसे आगे ले जाना है, ये सारी बातें इस रिपोर्ट में दी गई है. देश की ग्रोथ में राज्यों का बहुत बड़ा रोल है, सोशल इकोनॉमी में राज्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
PM Kisan Yojana: अब बचे केवल एक दिन, पीएम किसान योजना की चाहिए 12वीं किस्त तो करा लें ई-केवाईसी