SAD Suspends Bibi Jagir Kaur: पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की वरिष्ठ नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर (Bibi Jagir Kaur) को पार्टी से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगा है. शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन समिति (SAD Disciplinary Committee) ने बीबी जागीर कौर के खिलाफ कार्रवाई की है और अल्टीमेटम देते हुए दो दिन में जवाब तलब किया है. 


दरअसल, 9 नवंबर को एसजीपीसी के प्रधान और कार्यकारी सदस्यों के पदों के लिए चुनाव होना है. बीबी जागीर कौर पर आरोप है कि पार्टी की मंजूरी बिना वह चुनाव लड़ने के लिए प्रचार कर रही हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन पर चुनाव न लड़ने के लिए दबाव बनाया लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं. अब पार्टी ने कौर को सस्पेंड करते हुए नोटिस देकर 48 घंटे में जवाब मांगा है.


अनुशासन समिति के अध्यक्ष यह बोले


शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका के मुताबिक, बीबी जागीर कौर अगर एसजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव लड़ती हैं तो पार्टी उनके खिलाफ सख्स अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल बीबी जागीर कौर को कई दिनों से मनाने में लगा था लेकिन वह पार्टी लाइन से हटकर गतिविधियां चला रही थीं.


क्या है एसजीपीसी का गणित?


एसजीपीसी में फिलहाल सदस्यों की संख्या 144 है, 15 को-ऑप्ट सदस्य हैं. जीत के लिए 81 सदस्यों का आंकड़ा होना चाहिए. ऐसी अटकल है कि बीबी जागीर कौर को 30 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और संख्या में इजाफा हो सकता है. पार्टी की परंपरा के मुताबिक, जनरल हाउस में तय होता है कि प्रधान कौन बनेगा. अब तक सभी सदस्य प्रधान चुनने का अधिकार शिरोमणि अकाली दल के मुखी को देते आए हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी कलह का फायदा बीबी जागीर कौर को मिल रहा है.


सुखबीर सिंह के मनाने पर भी नहीं मानीं कौर!


पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली बुरी हार की वजह से अंदरखाने में असंतोष की बात कही जा रही है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एसजीपीसी के प्रधान से नहीं बन रही है. बताया जा रहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी बीबी जागीर कौर से मुलाकात की थी लेकिन चुनाव लड़ने के उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. अब सबकी नजरें इसी पर टिकी हैं कि बीबी जागीर कौर पीछे हटेंगी या पार्टी को चुनौती देंगी?


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की तारीफ पर पायलट की चेतावनी, गहलोत से टकराव के बीच किस मोड़ पर पहुंची राजस्थान की राजनीति?