नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने बीजेपी को आदेश दिया है कि दोनों नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर किया जाए. इसका मतलब है कि दोनों नेता अब सामान्य कार्यकर्ता के रूप में ही चुनाव प्रचार कर सकेंगे.


इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ABP न्यूज से कहा कि मैंने केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहा, नक्सलवादी और नटवरलाल कहा था. उन्होंने कहा कि देश भर में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसमें हिन्दू लड़कियों को मुसलमान लड़को द्वारा रेप किया जाता है, धर्म परिवर्तन किया जाता है.


अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को लिया था पार्टी में, ये बयान बना जेडीयू के लिए परेशानी का सबब


वर्मा ने कहा कि शाहीन बाग के लोग कह रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद, हमें जिन्ना वाली आजादी चाहिए और केजरीवाल कह रहे हैं कि वो शाहीन बाग के साथ खड़ा हैं. क्या केजरीवाल को केवल मुसलमानों और शाहीन बाग के लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया? वो केवल एक समुदाय की तरफ क्यों देखते हैं? दिल्ली की राजनीति को कौन साम्प्रदायिक कर रहा है?


योगी के मीडिया एडवाइजर ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना, कहा- आप राजनीति में बिजनेस करने आए थे


सांसद ने कहा कि बिजली-पानी के लॉलीपॉप के चक्कर में कुछ लोगों को शाहीन बाग की आग नहीं दिख रही. दिल्ली में हजारों कश्मीरी पंडित रह रहे हैं जिन्हें घर पर मुसलमानों ने कब्जा कर लिया, उनकी बहन बेटियों के साथ रेप हुआ, बच्चों को गोली मारी. यही जिहाद है. शाहीन बाग के लोग भी कह रहे हैं कि हमें जेहाद चाहिए. वो लोग अगर सड़कों पर उतर गए तो क्या हश्र होगा ये सबको समझना चाहिए.


उन्होंने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग के लोगों को भड़का रहे हैं. केजरीवाल के पैसे से ही ये प्रदर्शन चल रहा है. कानून अपना काम करेगा. वहां किसी को बैठने नहीं दिया जाएगा सरकार बने या ना बनें.


अनुराग ठाकुर ने क्या कहा


रिठाला से बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा. इसके बाद ठाकुर ने भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा. वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को.” ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें.