कालेधन वालों पर PM की नज़र, सूचना की समीक्षा के लिए नोडल ऑफिसर तैनात
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद लगातार देश में कालेधन के खिलाफ छापेमारी हो रही है. एबीपी न्यूज को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पीएम मोदी को कालेधन के खिलाफ हो रही कार्रवाई की पूरी जानकारी होती है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में कालेधन के बारे में जो भी सूचना दी जाती हैं, उसकी निगरानी और समीक्षा पीएम के भरोसेमंद ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी करते है. जानकारी की समीक्षा के बाद दूसरी एजेंसियों को सूचना दी जाती है और छापेमारी होती है. बड़ी बात ये है कि प्रति दिन पीएम को इसकी रिपोर्ट भी दी जाती है.
पीएम मोदी ने पीएमओ में कालेधन को लेकर फोन पर दी जा रही जानकारी पर कड़ी कार्रवाई करने और सम्बन्धित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के साथ छापेमारी करने के लिए पीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेटरी को संबंधित मामले पर पैनी निगाह रखने के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया है. ये अधिकारी पीएम के बेहद भरोसेमंद हैं.
सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक दो घंटे पर पीएमओ के ये ज्वाइंट अधिकारी अपनी टीम के साथ सूचनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. हर दो घंटे की रिपोर्ट बनाकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जाता है.
आम लोगों को सूचना देने के लिए पीएमओ का अपना नंबर है. इस पर अब तक 600 से ज़्यादा कॉल पीएमओ को की गई है और कई कालेधन के कुबेरों के राज सामने आये हैं. इसके अलावा पीएमओ के वेबसाइट पर आम जनता के संपर्क के लिए विंडो है, पीएम मोदी को मेल के ज़रिये और नरेंद्र मोदी एप में भी ये सुविधा है. इस पर भी कालेधन की खुफिया जानकारी लोग भेज रहे हैं.
पीएमओ में Public grievance redressal wing होता है जो जनता से प्राप्त सूचनाओं पर आगे कार्रवाई करता है. यह नोटबंदी से पहले का है जिसमें तमाम शिकायतें फार्वर्ड होकर आती थीं. लेकिन हाल के दिनों में इसमें नोटबंदी और काले धन से संबंधित सूचनाएं आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
कालेधन के खिलाफ PMO का फोन बड़ा हथियार, 80 % छापेमारी इन्हीं कॉल्स से- सूत्र
वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक मामला: दो बैंक मैनेजरों सहित एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज मध्य प्रदेश: नोटबंदी से बढ़ी बेरोजगारी के बाद मजदूर कर रहे हैं आत्महत्या की बात कालेधन के खिलाफ PMO का फोन बड़ा हथियार, 80 % छापेमारी इन्हीं कॉल्स से- सूत्र ATM से पैसे निकालते हैं जो जरूर पढ़ें वायरल हो रहा ये मैसेज!