Goa Politics: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री फेलेरो सोमवार को कांग्रेस को अलविदा कहेंगे, TMC में जाने की संभावना
Goa Politics: गोवा में झटके के अलावा कांग्रेस के लिए किरकिरी की बात यह है कि इसी हफ्ते गोवा के लिए जारी की गई चुनावी कमिटियों में फेलेरो को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया था.
Goa Politics: आगले साल की शुरुआत में होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक लुइजिन्हो फेलेरो कल शाम कांग्रेस छोड़ने का एलान करेंगे. फेलेरो सोमवार शाम साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में फेलेरो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और टीएसमी उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक फेलेरो पिछले कुछ समय से टीएमसी के संपर्क में हैं. टीएमसी की कई टीमें पिछले कुछ हफ्तों से गोवा में काम कर रही है. ममता बनर्जी से लेकर अभिषेक बनर्जी तक गोवा में "खेला होबे" की बात कह चुके हैं. फेलेरो के रूप में टीएमसी को एक बड़ा चेहरा मिल जाएगा.
टीएमसी बंगाल के बाहर विस्तार करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. त्रिपुरा के बाद उसका ध्यान अब गोवा पर है. टीएमसी की सक्रियता का तात्कालिक नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है. हाल में सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ टीएमसी का दामन थामा था. अगली बारी फेलेरो की है.
गोवा में झटके के अलावा कांग्रेस के लिए किरकिरी की बात यह है कि इसी हफ्ते गोवा के लिए जारी की गई चुनावी कमिटियों में फेलेरो को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया था.
गोवा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के अलावा आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में है. अब गोवा में टीएसमी की एंट्री से लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
चार दिन के सफल अमेरिका दौरे के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर बीजेपी ने किया भव्य स्वागत
सोनिया गांधी के पीएम बनने को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का चौंकाने वाला बयान, जानें क्या कहा