India-Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर मुहर, पीएम मोदी बोले- हमारे हित एक दूसरे से जुड़े
India-Sri Lanka Sigh Agreements: श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर भारत पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की.
![India-Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर मुहर, पीएम मोदी बोले- हमारे हित एक दूसरे से जुड़े big boost for bilateral ties india and sri lanka sign many agreements pm modi ranil wickremesinghe India-Sri Lanka: भारत-श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर मुहर, पीएम मोदी बोले- हमारे हित एक दूसरे से जुड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/a8469f5c1fef4fbbca1350a466fd50031689927733257637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-Sri Lanka Sigh Agreements: श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे पदभार ग्रहण करने के बाद पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं. शुक्रवार (21 जुलाई) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्होंने द्विपक्षीय मुलाकात की और दोनों नेताओं की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें श्रीलंका में यूपीआई की स्वीकार करने के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता भी शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ने विक्रमसिंह को कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर शुभकामनाएं दी हैं.
मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. आज राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा किया है इस पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
श्रीलंका और भारत के हित एक दूसरे से जुड़े- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, पिछला 1 वर्ष श्रीलंका के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है. एक करीबी मित्र होने के नाते हमेशा की तरह हम इस संकट के काल में भी श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे और जिस साहस के साथ उन्होंने इस चुनौतियों का सामना किया मैं इसके लिए उनका अभिनंदन करता हूं.
पीएम मोदी आगे कहा, हमारा मानना है कि भारत-श्रीलंका के सुरक्षा और विकास हित एक दूसरे से जुड़े हैं और इसलिए ये आवश्यक है कि हम एक दूसरे की सुरक्षा और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए साथ मिलकर काम करें.
दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान विजन डॉक्यूमेंट को अपनाया गया. पीएम मोदी ने कहा, यह विजन दोनों देशों के लोगों के बीच समुद्री, वायु, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करना और पर्यटन, बिजली, व्यापार, उच्च शिक्षा और कौशल विकास में आपसी सहयोग को तेज करना है. यह श्रीलंका के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का दृष्टिकोण भी बनाता है.
विक्रमसिंघे ने की पीएम मोदी के नेतृतव की तारीफ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंकाई राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने कहा, पदभार ग्रहण करने के बाद यह मेरी भारत की पहली यात्रा है. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी कि उनके नेतृत्व में भारत जबरदस्त विकास कर रहा है. मैंने प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के सामने आने वाली चुनौतियों और हमारे द्वारा किए गए सुधारों से भी अवगत कराया है. मैंने उन्हें अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की अपनी प्रतिबद्धता से भी अवगत कराया, जिससे सभी वर्गों को लाभ होगा. हमें अपनी अर्थव्यवस्था को विकास पथ पर ले जाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)