नई दिल्लीः राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में पहले बड़े फेरबदल के तहत महासचिव अशोक गहलोत को संगठन प्रभारी बनाया गया है. गहलोत जनार्दन द्विवेदी की जगह लेंगे. पार्टी में संगठन प्रभारी का पद अहम माना जाता है. पार्टी में अभी कई बदलाव होने हैं जिनमें सबसे महत्वपूर्ण नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी का गठन है.
गहलोत इससे पहले गुजरात के प्रभारी थे जिसकी जिम्मेदारी आज ही राजीव सातव को दे दी गई है. सातव अब तक गुजरात के सह प्रभारी थे. माना जा रहा है कि गहलोत और सातव को गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.
इस फेरबदल से कयास ये भी लग रहे हैं कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को संगठन में अहम जिम्मेदारी मिलने से अब राजस्थान में सचिन पायलट का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं करेगी. आज ही राजस्थान से आने वाले एक अन्य बड़े नाम भंवर जितेंद्र सिंह को बी के हरिप्रसाद की जगह ओडिसा का नया प्रभारी बनाया गया है.
इसके अलावा गुजरात के नेता लाल जी देसाई को कांग्रेस सेवा दल का प्रमुख बनाया गया है. पिछले ही दिनों में राहुल गांधी ने एससी विभाग और ओबीसी विभाग में नए प्रमुख बनाए हैं. हालाँकि सबको कांग्रेस वर्किंग कमिटी यानी कांग्रेस वर्किंग कमिटी के एलान का इंतजार है जो बहुत जल्द होने वाले हैं. कांग्रेस वर्किंग कमिटी कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी इकाई है.