बंगाल: मुर्शिदाबाद में अवैध बम बना रहे तीन लोगों की मौत, धमाके में उड़ गए छत के परखच्चे
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका मामून मुल्ला नाम के शख्स के घर पर हुआ, जहां अवैध तरीके से बम बनाए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घमाका कच्चा बम बांधने के दौरान हुआ.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक घर में ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. ये विस्फोट घर में बम फटने से हुआ है. ब्लास्ट इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और आस पड़ोस के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच करनी है.
इस बम धमाके में एक व्यक्ति इस कदर घायल हुआ कि उसे मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह धमाका अवैध बम बनाने के दौरान हुआ. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कितने दिनों से यहां पर बम बना रहा था. विस्फोट इतना भीषण था कि एक मकान ही बुरी तरह ढह गया और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.
कच्चा बम बांधते समय हुआ धमाका
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका मामून मुल्ला नाम के शख्स के घर पर हुआ, जहां अवैध तरीके से बम बनाए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घमाका कच्चा बम बांधने के दौरान हुआ. मकान गिरने के कारण पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर दी है और टीम मामले की जांच कर रही है.
पहले भी हुई कई लोगों की मौतें
इलाके की पुलिस इस तह तक जाने में जुटी हुई है कि आखिर यह बम किसको बेचने का प्लान था? क्या बम से कोई बड़े धमाका करने की प्लानिंग तो नहीं हो रही थी? ये पहला मौका नहीं है जब बम बनाते हुए लोगों की मौत हुई है. बंगाल में कई ऐसे जिले हैं, जहां पर बम बनाने की प्रकिया के दौरान लोगों की मौत हो गई है. इन घटनाओं को लेकर अक्सर सरकार कार्रवाई की बात कहती है, लेकिन फिर भी जमीन पर कोई काम होता दिखाई नहीं देता है. इससे पहले कई बार नाबालिग बच्चों तक की मौत हो चुकी है. चुनाव के दौरान भी कई बार ऐसा हुआ है कि चुनाव आयोग को एक्शन लेना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- चीन को सिखा चुके सबक, अब बांग्लादेश की बारी! इस संगठन ने दे डाली यूनुस सरकार को वॉर्निंग