ABP न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर, BJP ने अपने पार्षदों को निकाला
सनसनीखेज खुलासे और एबीपी न्यूज के स्टिंग पर बोलते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने पार्षदो की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.
एबीपी के अंडरकवर टीम ने दिल्ली के आठ जगहों पर साल का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस स्टिंग में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली के पूंजीपति देश के पैसों को लूट रहे हैं. कई जगह पार्षद के पति कैमरे में पैसे की मांग करते कैद हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं इस सनसनीखेज खुलासे और एबीपी न्यूज के स्टिंग पर बोलते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने उन पार्षदों को सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. पार्षदों के एक्पोज होने पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. हम फिलहाल तथ्यों की जांच कर रहे हैं. वहीं जिन पार्षदों को वीडियो में देखा गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है.
हनुमान जयंती की दी शुभकानाएं
इसके अलावा हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किया. उन्होंने कहा कि बाबा हनुमान जी सब पर कृपा करने वाले हैं. पूरी दिल्ली में खुशहाली हो. परिवार के साथ दर्शन किए. दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.
आजान पर बोले प्रदेश अध्यक्ष
अजान और हनुमान चालीसा की बात पर प्रदेश मंत्री ने कहा कि विवाद की बात हिंदू समाज की तरफ से नहीं उठती. मंदिर में समय निश्चित होता है लेकिन अजान का वाल्यूम तेज होता है. इस आवाज से विद्यार्थी को पढ़ने में दिक्कत भी बोती है.
ये भी पढ़ें: