नई दिल्ली: ABP न्यूज के शो ‘मास्टरस्ट्रोक’ का असर हुआ है. बरेली के कराटे खिलाड़ी अमन पाल को मलेशिया जाने के लिए मदद मिल गई है. अब अमन मलेशिया में होने वाली कराटे चैंपियनशिप में खेल सकेंगे. 15 साल के अमन पाल का इस चैंपियनशिप के लिए चयन तो हो चुका था, लेकिन 50 हजार रुपए के अभाव में वह मलेशिया नहीं जा पा रहे थे.
शो देखने के दौरान अमन की मदद के लिए आए फोन
एबीपी न्यूज़ पर अमन की खबर देखने के दौरान लंदन में रहने वाले अनुज चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति ने फोन कर अमन को मदद की पेशकश की. मदद के लिए आगे आने वालों में दिल्ली के राजेश भाटी भी हैं, जो एनजीओ श्री गीता जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष हैं. राजेश ने भी अमन को 50 हजार रुपए की मदद की पेशकश की है.
अमन का पूरा मामला क्या है?
अमन पाल राठौर बरेली के रहने वाले हैं और कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. अमन का चयन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में हुआ था. लेकिन अमन के पास मलेशिया जाने के पैसे नहीं थे. मलेशिया जाने के लिए इन्हें 50 हजार रुपए की जरूरत थी. इसके बाद एबीपी न्यूज़ ने पूरे देश को अमन का दर्द दिखाया, जिसके बाद लोग मदद के लिए आगे आए.
श्रीलंका में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं अमन
मलेशिया में कराटे चैंपियनशिप का कॉम्पटीशन 29 जून को है. अमन देशभर में दर्जनों बार मेडल जीत चुके हैं. सैकड़ों सर्टिफिकेट उनके पास हैं. पिछली बार जब अमन का श्रीलंका में खेलने के लिए सलेक्शन हुआ था, तब उनकी मां ने गांव की पुश्तैनी संपत्ति बेचकर बेटे को श्रीलंका खेलने भेजा था. अमन ने श्रीलंका में गोल्ड मेडल जीता था और 29 जून को होने वाली चैंपियनशिप के लिए मलेशिया के लिए उनका चयन हो गया.
यहां देखें शो मास्टरस्ट्रोक का वीडियो-