ABP न्यूज़ के 'Operation P' का बड़ा असर, घूस लेने पर BJP और AAP ने अपने पार्षदों को पार्टी से निकाला
Operation P: एबीपी न्यूज़ के ऑपरेशन P का बड़ा असर हुआ है. दिल्ली में पार्षदों की ओर से घूस लेने पर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया है.
![ABP न्यूज़ के 'Operation P' का बड़ा असर, घूस लेने पर BJP और AAP ने अपने पार्षदों को पार्टी से निकाला Big impact of operation P of abp news, BJP and AAP expelled their councilors from the party after taking bribe ANN ABP न्यूज़ के 'Operation P' का बड़ा असर, घूस लेने पर BJP और AAP ने अपने पार्षदों को पार्टी से निकाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/3adc127b2fed0d6d695cdfbda23a960e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Operation P: आपके चैनल एबीपी न्यूज़ के ऑपरेशन P का बड़ा असर हुआ है. राजधानी दिल्ली में पार्षदों की ओर से घूस लेने पर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया है. एबीपी न्यूज़ के इस ऑपरेशन में आप के तीन और बीजेपी के चार पार्षद एमसीडी में घूस मांगते हुए कैमरे में कैद हुए थे.
बीजेपी पार्षदों को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया
एबीपी न्यूज़ के ऑपरेशन P को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि एबीपी न्यूज पर एक्सपोज हुए बीजेपी पार्षदों को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंश पॉलिसी है. अभी हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं. तत्काल प्रभाव से पार्षदों को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया है.
यहां देखें एबीपी न्यूज़ का ऑपरेशन P
लाउडस्पीकर से अज़ान और हनुमान चालीसा को लेकर उठे विवाद पर आदेश गुप्ता ने कहा कि विवाद की बात हिंदू समाज की तरफ से नहीं उठती है. मंदिर में समय निश्चित होता है. अज़ान का वाल्यूम तेज होता है. इससे विद्यार्थी को पढ़ने में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि आज हनुमान जयंती के मौके पर मैं पूरे देश में खुशहाली की कामना करता हूं.
एजेंसी पार्षदों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे- AAP
बता दें कि इससे पहले पार्षदों से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन पर आम आदमी पार्टी एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से निकली हुई पार्टी है और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार हमें बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने कहा कि एबीपी न्यूज़ ऑपरेशन में दिखाए गए तीनों पार्षदों को पार्टी ने बाहर कर दिया है. आशा करते हैं कि जांच एजेंसी इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करेंगी.
यह भी पढ़ें-
सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक, प्रशांत किशोर ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिया प्रेजेंटेशन
भारतीय सेना ने एकता के संदेश के साथ जारी किया भावुक वीडियो, लिखा- इस लड़ाई में कश्मीर अकेला नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)