नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी के ऐलान के बाद जनता से सारी समस्याओं को दूर करने के लिए पचास दिन का समय मांगा था. इस हिसाब से अब आपकी दिक्कतों के अब सिर्फ 23 दिन बाकी बचे हैं. आज नोटबंदी का 29वां दिन है. सरकार दावा कर रही है कि देश के ज्यादातर एटीएम में तकनीकि बदलाव कर दिए गए हैं और उनसे अब कैश मिलना शुरू हो गया.


एबीपी न्यूज़ ने लगभग एक महीने बाद देश के तमाम बड़े शहर के एटीएम की पड़ताल की. इस पड़ताल में एबीपी न्यूज़ ने हर शहर के 25 एटीएम की पड़ातल की और पता लगाया कि इनमें से कितने एटीएम काम कर रहे हैं. हमारी पड़ताल में चौंकाने वाले नतीजे निकल कर आए. ज्यादातर एटीएम या तो काम ही नहीं कर रहे हैं या फिर उनमें कैश नहीं है.


आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में एटीएम की पड़ताल में 25 के 25 एटीएम बंद मिले. यानि कैश मिलना तो दूर इनमें से कुछ के शटर तक डाउन मिले. वहीं जयपुर में ATM की पड़ताल में भी ज्यादातर एटीएम बंद मिले लेकिन दो-तीन एटीएम में कैश मिल रहा था.


हमारी पड़ताल में सबसे बुरा हाल एनएच-58 हाईवे का था. एनएच-58 हाईवे पर हमने 50 एटीएम की पड़ताल की. जिसमें मोदीनगर के बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक के एटीएम समेत सिर्फ 3 एटीएम ही काम कर रहे थे.


पड़ताल में सामने आया कि 575 में 95 एटीएम काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रीनगर में 24, जम्मू में 22, पटना में 20, भोपाल में 10 और जयपुर में 9 एटीएम चल रहे हैं.


जानें पड़ताल में किस शहर में कितने एटीएम से कैश मिला




  • ईस्ट दिल्ली: एक चल रहा है

  • साउथ दिल्ली: एक चल रहा है

  • नॉर्थ दिल्ली: एक चल रहा है

  • वेस्ट दिल्ली: कोई नहीं चल रहा

  • सेंट्रल दिल्ली: चार चल रहे हैं

  • गाजियाबाद: कोई नहीं चल रहा

  • मुंबई टाउन एरिया: दो चल रहे हैं

  • मुंबई पूर्वी उपनगर: तीन चल रहे हैं

  • मुंबई पश्चिमी उपनगर: तीन चल रहे हैं

  • मीरा रोड भायंदर: चार चल रहे हैं

  • जम्मू: 22 चल रहे हैं

  • पटना: 20 चल रहे हैं

  • चंडीगढ़: 3 चल रहे हैं

  • वाराणसी: कोई नहीं चल रहा

  • मेरठ: कोई नहीं चल रहा

  • भोपाल: 10 चल रहे हैं

  • जयपुर: 9 चल रहे हैं

  • अहमदाबाद: 1 चल रहा है

  • वडोदरा: दो चल रहे हैं

  • राजकोट: चार चल रहे हैं

  • लखनऊ: पांच चल रहे हैं

  • प्रफुल्ल श्रीवास्तव: कोई नहीं चल रहा

  • गुडगांव: कोई नहीं चल रहा

  • श्रीनगर: 24 चल रहे हैं