Road Accident: कर्नाटक हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी बीबीएमपी की बड़ी लापरवाही, बेंगलुरू में सड़क पर गड्ढे से फिर हुई मौत
Road Accident: अनुमान के मुताबिक गड्ढों से हर साल 3597 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. पिछले तीन सालों में 9300 लोगों ने इन मौत के गड्ढों से जान गवाई हैं. वहीं 25000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.
Road Accident: कर्नाटक हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी बीबीएमपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, बेंगलुरू में सड़क पर गड्ढे से आज एक और मौत हो गई है. स्कूटर चला रहा शख्स गड्ढे में जा गिरा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह शख्स 65 साल की आयु का था और दिव्यांग भी था. जिसके बाद सवाल उठता है कि आखिर कब भरे जाएंगे ये मौत के गड्ढे?
दरअसल, बेंगलुरू शहर में ये हादसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इन जानलेवा गड्ढों ने कई लोगों की जान ली है. अनुमान के मुताबिक इन गड्ढों से हर साल 3597 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. महज पिछले तीन सालों में 9300 लोगों ने इन मौत के गड्ढों से जान गवाई हैं. वहीं 25000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने भी पांच साल के मौत के आंकड़ों का 15000 का अनुमान लगाया था. जिसे चिंताजनक बताकर सरकारों को फटकार लगाई गई थी.
नहीं थम रही मौतें
बेंगलुरू में हर साल ऐसी घटनाओं के बावजूद गड्ढों की वजह से होने वाली मौतें थम नहीं रही है. हाल ही में एक युवती की मौत इस वजह से हो गई, जब उसका स्कूटर गड्ढे में जा गिरा और उसके गिरने के साथ ही उस पर पीछे आ रही बस चढ़ गई. वहीं अब एक बुजुर्ग की जान इन्हीं गड्ढों की वजह से चली गई है. हर हादसे के बाद बीबीएमपी और सरकार जल्द से जल्द इन गड्ढों को भरने की बात तो करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है.
इतनी मौतों के बाद भी बीबीएमपी सबक लेती नहीं दिखाई दे रही. वहीं आज जिसकी मौत हुई उसका नाम खुर्शीद था. खुर्शीद हैंडीकैप्ड थे और उनकी दोपहिया गाड़ी में अलग से पहिए लगे थे फिर भी गड्ढे ने उनका बैलेंस बिगाड़ दिया. वहीं इस हादसे के बाद आनन-फानन में फिर एक बार सरकार ने इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें:
बिलासपुर में योगी सरकार के मंत्री का कीचड़ भरी सड़क से गुजरना नगर पालिका ईओ पर पड़ा भारी, डीएम ने 1 माह का वेतन काटा
Badrinath Highway Landslide: बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ जबरदस्त भूस्खलन, सड़क पर आया हजारों टन मलबा