1. हिन्दुस्तान शिखर समागम 2020 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज सोचना होगा कि गांधी का भारत चाहिए या जिन्ना का भारत. इस खास कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, आरजेडी नेता मनोज झा, कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, अभिनेता जिशान अयूब, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धुलिया ने भी अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे. https://bit.ly/37OUQ0D


2. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अरूण मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसनीय दूरदृष्टी और बहुमुखी प्रतिभा वाला नेता बताया. जस्टिस मिश्रा ने कहा कि गरिमापूर्ण मानव अस्तित्व हमारी अहम चिंता है. हम वैश्विक स्तर की सोच रखकर अपने यहां काम करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी नरेंद्र मोदी का उनके प्रेरक भाषण के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. https://bit.ly/3bYMo26


3. एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने पिछले दिनों कहा था हमसे कहा गया है कि हमने अपनी माताओं व बहनों को आगे कर दिया है. अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं तो आपके पसीने आ रहे हैं. सोचो क्या होगा जब हम साथ आएंगे तो. पठान ने कहा था कि हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं. यह याद रख लेना. https://bit.ly/2T4F1h7


4. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में दो महीने से अधिक समय से सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. आज प्रदर्शन के कारण बंद एक सड़क को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने खोल दिया. जिसके कुछ देर बाद दूसरे ग्रुप ने बंद कर दिया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार लगातार चौथे दिन शाहीन बाग पहुंचे हालांकि अब तक रास्ता खोलने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला है. https://bit.ly/2SOHc9s


5. दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में चार दोषियों में एक विनय कुमार शर्मा की याचिका खारिज कर दी. इस याचिका में उसने दावा किया था कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और उसे उपचार की जरूरत है. याचिका खारिज किये जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उसकी कोशिश सिर्फ केस को डिले करने की है. https://bit.ly/2HYhXeZ


डोनॉल्ड ट्रंप परिवार के लिए बन रही तंदूरी व्यंजनों की खास थाली https://bit.ly/2T4FLmp


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.