रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रात में नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, जानें वजह
भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान मोबाइल चार्जिंग को लेकर बड़ा अहम फैसला लिया है. रेलवे ने रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्रा के दौरान ट्रेन में चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है.
![रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रात में नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, जानें वजह Big news for railway passengers now mobile charging port will not be able to be used at night know the reason रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रात में नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, जानें वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23041511/RAILWAY.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने आग की घटना को रोकने के लिए ऐहतियाती कदम उठाया है. अब रेलवे की ओर से फैसला लिया गया है कि यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ट्रेनों के भीतर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा. यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को दी.
पश्चिम रेलवे ने की पहल
पश्चिम रेलवे ने 16 मार्च को इस अवधि के दौरान इन चार्जिंग पोर्ट की बिजली आपूर्ति रोकना शुरू कर दिया था. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह रेलवे बोर्ड का सभी रेलवे के लिए निर्देश है. हमने इसे 16 मार्च से लागू करना शुरू कर दिया है.’’
पहले भी हो चुकी है सिफारिश
दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेसन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ये निर्देश नए नहीं हैं, बल्कि इसके जरिये रेलवे बोर्ड के पहले के आदेशों को दोहराया गया है. 2014 में बैंगलोर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के तुरंत बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सिफारिश की थी कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चार्जिंग पोर्ट को बंद कर दिया जाए. रेलवे बोर्ड ने आखिरकार सभी रेल जोन को इस तरह के आदेश जारी किए.
गुगनेसन ने कहा, ‘‘आग की हाल की घटनाओं के मद्देनजर, हमने कई कदम उठाये हैं. यह एक एहतियाती उपाय है और इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने इस तरह के आदेश जारी किए थे. इन बिंदुओं के लिए मुख्य स्विचबोर्ड से बिजली 11 बजे से 5 बजे तक बंद कर दी जाएगी.’’
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु सीएम की मां पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग सख्त, A.Raja को किया जवाब तलब
100 मिलियन यूज़र्स के डेटा ब्रीच की छानबीन में जुटी मोबिक्विक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)