1. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल के एक मात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली. समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डी राजा और एम के स्टालिन समेत अन्य नेता मौजूद रहे. https://bit.ly/2SAidqT वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोरेन को ट्वीट कर बधाई दी. https://bit.ly/2MGU8em
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि नई पीढ़ी को अराजकता, जातिवाद, परिवारवाद आदि पसंद नहीं है और उन्हें अव्यवस्था से चिढ़ है. पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब संशोधित नागरिकता कानून सहित कुछ अन्य विषयों पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ है. इन विरोध प्रदर्शनों ने कुछ स्थानों पर हिंसक रूप भी ले लिया. https://bit.ly/2QwU2Xx
3. समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनपीआर और एनआरसी को देश के गरीबों-अल्पसंख्यकों के खिलाफ करार देते हुए कहा कि वह एनपीआर के लिए कोई फॉर्म नहीं भरेंगे. अखिलेश ने कहा कि चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह हर गरीब, हर अल्पसंख्यक और हर मुस्लिम के खिलाफ है. https://bit.ly/2tatTpC
4. मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह के 'पाकिस्तान चले जाओ' वाले बयान को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अगर यह वीडियो सच है तो यह निंदनीय है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. https://bit.ly/2thi4hh
5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को आज 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित किया. अमिताभ बच्चन ने पुरस्कार मिलने के बाद भारत सरकार और देश की जनता का धन्यवाद किया. अमिताभ ने कहा कि जब पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि अब बहुत काम हो गया अब घर बैठकर आराम कीजिए. अभी तो बहुत काम करना बाकी है और आगे भी संभावनाएं बन रही हैं जहां मुझे काम करना पड़ेगा. https://bit.ly/39g7QOO
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.