(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी समेत दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी ख़बरें-
1. दिल्ली के जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. बीती रात से जाफराबाद में सीएए के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सैकड़ों सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया, जिसके बाद से इलाके में तनाव है. https://bit.ly/2VbhTAh
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए भारत उत्साहित है. अमेरिकी राष्ट्रपति 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर होंगे. ट्रम्प की भारत यात्रा को देखते हुए अहमदाबाद में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. दिल्ली और आगरा में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. https://bit.ly/2Veoiuv
3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारियों के बीच भारत सरकार के टॉप सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि ट्रंप के साथ बातचीत द्वीपक्षीय मुद्दों पर होगी. ट्रंप इस दौरान पाकिस्तान से बातचीत के लिए सुझाव तो दे सकते हैं, लेकिन भारत का रुख साफ है कि पहले पाकिस्तान आतंकी गतिविधियां खत्म करे तभी बातचीत होगी. इसमें किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप भारत मंजूर नहीं करेगा. इसके साथ ही भारत कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से कोई बातचीत नहीं करेगा. https://bit.ly/2PhzToK
4. फरार गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अधिकारियों की एक टीम भारत ला रही है. एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुजारी उगाही और हत्या के कई मामलों में वांछित है और 15 साल से फरार है. सूत्रों ने बताया कि पुजारी को सोमवार सुबह बेंगलुरु लाया जा सकता है. https://bit.ly/393Grzn
5. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे इनिंग्स में टीम इंडिया एक बार फिर बैकफुट पर नजर आ रही है. टीम इंडिया ने यहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं और 39 रनों से पीछे चल रही है. क्रीज पर अभी अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम इंडिया के 3 विकेट ले चुके हैं. न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में है. https://bit.ly/38Rt4BX
'अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट' जीतने वाले डांसर्स की फैन हुईं प्रियंका गांधी, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात https://bit.ly/394jLi4
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.