1. FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है. पाकिस्तान इस लिस्ट बाहर निकलने की भरसक कोशिश करता रहा है लेकिन उसे मायूसी ही हाथ लगी है. आतंकवाद की आर्थिक नाकेबंदी मुकम्मल करने वाले इस संगठन ने पाकिस्तान को 2018 में एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डाला गया था. https://bit.ly/2SY2BMv


2. CAA-एनपीआर के मुद्दे पर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन पूरी तरह बंट चुका है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक बार फिर कहा कि सीएए-एनपीआर से किसी पर असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू नहीं हो रहा है. उद्धव ठाकरे के बयान के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये उनकी राय हो सकती है. एनसीपी के लिए यह चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि हमने सीएए के खिलाफ वोट किया था. https://bit.ly/2V0IrUB


3. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी किताब ‘Let me say it now’ में लिखा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले में कसाब के पकड़े जाने से ही पाकिस्तान बेनक़ाब हुआ वरना पाकिस्तान तो आतंकियों को हिंदू आतंकवाद का चेहरा देने की पूरी साज़िश रच चुका था. https://bit.ly/32cRmEc अब इसी बहाने बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश की थी. https://bit.ly/2SB5fZE


4. प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपदेशों की बात करने वाले नाथूराम गोडसे की विचाराधारा से सहमत लोगों के साथ कैसे खड़े हो सकते हैं? जेडीयू से निकाले जाने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने कहा कि 20 फरवरी से ‘बात बिहार की’ नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और युवाओं को जोड़ेंगे. https://bit.ly/2vH1Yik


5. राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर खेद जताया है. अमर सिंह ने ट्वीट किया कि आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला. जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है. https://bit.ly/329NSSW


IPL 2020 का पूरा शेड्यूल जारी हुआ, एक क्लिक में जानें कब-कहां किस टीम में होगी टक्कर https://bit.ly/2SGEh2V


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.