5 बड़ी ख़बरें: पुलिस के पाकिस्तान चले जाओ वाले बयान पर बवाल, राहुल गांधी ने RSS पर फिर बोला हमला
असम के गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असम को आरएसएस के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे. असम को असम की जनता चलाएगी. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी ख़बरें-
1. कांग्रेस ने अपने 135वें स्थापना दिवस पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने CAA, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने कहा कि एनआरसी और एनपीआर नोटबन्दी नंबर 2 है. उन्होंने गुवाहाटी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बीजेपी और आरएसएस को असम की हिस्ट्री (इतिहास), भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे. असम को आरएसएस के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे. असम को असम की जनता चलाएगी. https://bit.ly/39oBeTk
2. उत्तर प्रदेश के मेरठ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि पाकिस्तान चले जाओ. इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो साझा करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह संस्थाओं में "सांप्रदायिक जहर" घोल रही है. https://bit.ly/2ryMWcI
3. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसका यूपी में काफी असर देखा जा रहा है. यहां अब तक इस विरोध प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और प्रशासन प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की गतिविधि में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ऐसा न करें. उन्होंने कहा कि नहीं सुधरेंगे तो वहीं जाएंगे जहां उन्हें जाना है. https://bit.ly/2ryMP0M
4. जेएमएम नेता हेमंत सोरेन कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाने की कोशिश की जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मौजूद रह सकते हैं. https://bit.ly/39kMLmt
5. छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकॉम ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बना ली. हालांकि, दोनों मुक्केबाज के बीच मुकाबले के दौरान और रिंग के बाहर बहस भी हुई. जब नतीजा घोषित किया गया तो जरीन के घरेलू राज्य तेलंगाना मुक्केबाजी संघ के कुछ प्रतिनिधि इसका विरोध करने लगे. https://bit.ly/37gQrDN
Good Newwz Box Office: अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' ने दर्शकों को किया इंप्रेस, पहले दिन की बंपर कमाई https://bit.ly/2Sz7a1h
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.