5 बड़ी ख़बरें: जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवा बहाल, जनसंख्या नियंत्रण पर मोहन भागवत ने दिया बयान
वीर सावरकर को लेकर संजय राउत के बयान के बाद शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि किसी को भी अतीत के पन्ने नहीं पलटना चाहिए.
1. वीर सावरकर को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जो लोग हिंदूवादी विचारक को भारत रत्न दिये जाने का विरोध कर रहे हैं उन्हें अंडमान की सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारने के लिए भेजा जाना चाहिए. अब उनके बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस विवाद को संभालते हुए कहा है कि किसी को भी अतीत के पन्ने नहीं पलटने चाहिए. https://bit.ly/2R5lahR
2. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ का अगला कदम देश में दो बच्चों का कानून लाने के लिए होगा जिससे कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके. भागवत ने बंद कमरे में आयोजित एक चर्चा में कहा कि राम मंदिर का एजेंडा हमारा प्रमुख एजेंडा था, अब बहुत जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा. https://bit.ly/2NDd5yK
3. जम्मू कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवा और घाटी के दो जिलों में 2जी सेवा आज से बहाल कर दी गई है. जम्मू कश्मीर में दूरसंचार सेवा पांच अगस्त को उस वक्त बंद कर दी गई थी जब केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. https://bit.ly/2sB7lOS
4. वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से आग्रह किया है कि वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की तरह उदाहरण पेश करते हुए उन चार दोषियों को माफ कर दें. अब इसी को लेकर निर्भया की मां और पिता ने कड़ी आपत्ति जताई है. निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि ऐसी सलाह देने वाली इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं? निर्भया मामले में सभी चार दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दिया जाना है. https://bit.ly/2u8OcUW
5. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास करीब तीन बजे हुई. शबाना आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं वह ट्रक से टकरा गई. https://bit.ly/2sGVZck
कट्टर दुश्मन देश अमेरिका और ईरान का भारत में होगा 'मिलन' https://bit.ly/38bqR3I
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.