नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया. साजिशकर्ता ने इस घटना को अंजाम देने के लिए बाकायदा कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया. पुलिस के सामने कई व्हाट्सएप ग्रुप के चैट सामने आए हैं जिससे लगता है कि इन ग्रुप को इस हमले को अंजाम देने के लिए इंफॉर्मेशन साझा करने के लिए बनाया गया था. जिसमें हमलावरों को यह भी बताया गया कि जेएनयू के वह कौन से रास्ते हैं जहां से वह आसानी से जेएनयू कैंपस में दाखिल हो सकते हैं.


इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो हमलावरों के पास हॉस्टल के सभी कमरों की पूरी जानकारी थी कि कौन सा छात्र किस कमरे में रहता है और किस स्टूडेंट यूनियन से ताल्लुक रखता है. यही वजह है कि हमलावर आईडेंटिफाई करके छात्रों पर हमला कर रहे थे. घटना के 2 दिन बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की चीफ शालिनी सिंह भी मंगलवार दोपहर क्राइम ब्रांच के अफसरों के साथ जेएनयू पहुंचीं. शालिनी सिंह को जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट होम मिनिस्ट्री को सौंपनी है. जो यह पता लगाएगी कि आखिरकार पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ. यही वजह है कि ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने घटना की जांच करते हुए जेएनयू के साबरमती, पेरियार हॉस्टल, हॉस्पिटल और दूसरी जगह का मुआयना किया. साथ ही छात्रों के बयान दर्ज किए जिससे पूरे घटनाक्रम को जोड़ा जा सके.


इस मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस इन्वेस्टिगेशन अपडेट:-


* क्राइम ब्रांच को अबतक लगभग 100 मोबाइल वीडियो फुटेज मिली है जिसमें प्रदर्शन से लेकर बवाल है.


* सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम आज एक पब्लिक नोटिस जारी कर सकती है, जिसमें अखबारों और दूसरे माध्यम से अपील की जाएगी कि जिस किसी भी शख्स के पास इस घटना से जुड़ा कोई वीडियो हो तो उसे क्राइम ब्रांच को दें और अपनी आंखों देखी बयान देकर मदद करें.


* क्राइम ब्रांच आज उन सभी 34 घायल छात्रों के बयान लेने जाएंगी, जो रविवार को घटना में घायल हुए थे.


* क्राइम ब्रांच ने सोमवार को जेएनयू कैंपस के अंदर पेरियार हॉस्टल, साबरमती समेत कुछ दूसरे हॉस्टल का मुआयना किया था. आज यहां आसपास के cctv फुटेज मांगे जाएंगे.


* 3-4 जनवरी को कैंपस के सर्वर रूम में लगे cctv के तारों को काटा गया था इसकी भी जांच की जा रही है.


* क्राइम ब्रांच सोमवार को दर्ज हुई एफआईआर में जिस-जिस के नाम हैं उनसे पूछताछ करेगी.