एक्सप्लोरर
Rajasthan Politics : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में हो रही है कांग्रेस की वापसी
सीएम गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बीते शनिवार को जोधपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में झूठ बोला था.
![Rajasthan Politics : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में हो रही है कांग्रेस की वापसी Big statement of Rajasthan CM Ashok Gehlot, said Congress is making a comeback in the state Rajasthan Politics : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में हो रही है कांग्रेस की वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/6e8df27429120c195b7bcc0b1ba640641662979023049398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
Rajasthan Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में एक फिर से कांग्रेस की वापसी हो रही है. इससे बीजेपी के अंदर काफी बौखलाहट पैदा हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश में किये गए कार्यों को देखते हुए जनता अपना मन कांग्रेस को वापस लाने का बना चुकी है.
गृहमंत्री पर बोला हमला
किसानों के लोन किए माफ
झूठे हैं बीजेपी के नेता
कई कड़े फैसले लिए गए
आरोपों का दौर शुरू
गृहमंत्री पर बोला हमला
सीएम गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बीते शनिवार को जोधपुर में अपनी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में झूठी बात कही है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को अच्छे से पता चल चुका है कि राज्य में कांग्रेस की वापसी हो रही है, जिसके कारण उनके अंदर बदहवासी छाई हुई है.
किसानों के लोन किए माफ
चूरू में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने अपनी चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी राज्य में ऐसी योजना नहीं चल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने 22000 किसानों के 14000 करोड़ रुपये के लोन को भी माफ कर दिया है.
झूठे हैं बीजेपी के नेता
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी के नेता एक झूठ को 100 बार बोलते हैं ताकि लोग उसे ही सच मानने लगे. उन्होंने कहा कि जोधपुर में गृहमंत्री ने जो बात कही वह पूर्ण रूप से बेबुनियाद और झूठी है.
कई कड़े फैसले लिए गए
सीएम गहलोत ने कहा कि सत्ता में वापस आने के तुरंत बाद उन्होंने अपराध के मामलों में प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि अपराध के मामले दर्ज होंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अपराध बढ़े हैं. उन्होंने कहा, "गृह मंत्री को जोधपुर में कहना चाहिए था कि वह प्राथमिकी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के लिए राजस्थान सरकार के फैसले की पूरी तरह से जांच करेंगे और इसे पूरे देश में लागू करेंगे. राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज की गई है."
आरोपों का दौर शुरू
बता दें कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर हर एक राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है.
ये भी पढ़े : Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत से लगा झटका, अब मुस्लिम पक्ष ने लिया बड़ा फैसला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)