पाकिस्तानी सीमा पर बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, ड्रोन के जरिए भेजी गई 3 किलो हेरोइन बरामद
सीमा सुरक्षा बल के एक आला अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से हो रही हरकतों के मद्देनजर सीमा पर लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है साथ ही सीमा से लगे इलाकों में सघन पेट्रोलिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
![पाकिस्तानी सीमा पर बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, ड्रोन के जरिए भेजी गई 3 किलो हेरोइन बरामद Big success for BSF on Pakistani border 3 kg heroin sent through drone recovered ann पाकिस्तानी सीमा पर बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, ड्रोन के जरिए भेजी गई 3 किलो हेरोइन बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/f70b101985109a79e7551255f7629ddd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीमा पार से पंजाब के अमृतसर सेक्टर में ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की लगातार तस्करी की जाती है. इस बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाकर 5 पैकटों में 3 किलो हेरोइन बरामद की है. इसके पहले बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया था.
सीमा सुरक्षा बल के एक आला अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से हो रही हरकतों के मद्देनजर सीमा पर लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है साथ ही सीमा से लगे इलाकों में सघन पेट्रोलिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
अमृतसर सीमा पर बरामद किये गये थे 5 पैकेट
सीमा पर इसी तरह के एक सघन अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल को आरंभिक जांच के दौरान अमृतसर सीमा इलाके में 5 पैकेट बरामद किये गये थे. इस दौरान सफेद रंग के पैक्टों में इन मादक पदार्थों को भरकर भेजा गया था जिसका वजन 3 किलो 700 ग्राम से भी ज्यादा था.
ड्रोन के जरिए फेंका गया था सीमा के अंदर
आरंभिक जांच के दौरान बीएसएफ को पता चला है कि यह मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए अमृतसर सीमा पर लगी भारत-पाकिस्तान सीमा फेंसिंग पर भारत के अंदर फेंका गया था. जिन लोगों ने मादक पदार्थों की यह खेप मंगाई थी संभवत: वे लोग समय पर वहां नहीं पहुंच पाए या बीएसएफ की कड़ी चौकसी के चलते उनकी वहां पहुंचने की हिम्मत नहीं हुई. लिहाजा यह मादक पदार्थ बरामद हो गया. ध्यान रहे कि इसके पहले भी सीमा सुरक्षा बल ने अखनूर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से सीमा पार से लाया गया हथियारों का एक जखीरा बरामद किया था. जिसकी जांच जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)