Khalistan Supporter Amritpal Singh Deported: खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला और कनाडा में मौजूद आतंकी सुक्खा दूनी का करीबी अमृतपाल सिंह को फिलीपींस से भारत लाया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े अमृतपाल सिंह को फिलीपींस से डिपोर्ट कर गुरुवार की देर रात भारत लाया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आते ही एनआईए ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.


बताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला का सारा ऑपरेशन फिलीपींस में बैठकर गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल ही संभाल रहे थे. पंजाब के मोगा का रहने वाला अमृतपाल लंबे वक्त से फिलीपींस में मौजूद था. सूत्रों के मुताबिक, उसके इशारे में पंजाब में कई खूनी वारदातों को अंजाम भी दिया गया था. इंटरपोल और सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी मिली है.


मार्च में गिरफ्तार हुए थे तीन संदिग्ध


इसी साल मार्च के महीने में फिलीपींस सरकार की एजेंसियों ने इंटरपोल की वॉचलिस्ट में शामिल सिख कट्टरपंथी संगठन के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया था. मध्य फिलीपींस के शहर इलोइलो से गिरफ्तार हुए सिख कट्टरपंथी संगठन के तीनों सदस्य भारतीय नागरिक बताए गए थे.


तीनों संदिग्धों की पहचान मनप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के तौर पर हुई थी. इन्हीं में से एक अमृतपाल सिंह को भारत लाया गया है. फिलीपींस में गिरफ्तार किए गए सभी खालिस्तान समर्थक आतंकी खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े हुए हैं.


भारतीय एजेंसियों के निशाने पर हैं देशविरोधी


बीते दिनों भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के बाहर सिख आतंकी संगठनों ने काफी उग्र प्रदर्शन किया था. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय तिरंगे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.


इस घटना पर भारत सरकार ने कड़ा रोष जताया था. वहीं, गृह मंत्रालय ने इस घटना में शामिल होने वाले भारतीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक केस भी दर्ज किया है.


 


ये भी पढ़ें:


NIA In Action: विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों पर NIA का शिकंजा, इंटरपोल ने जारी किया ब्लू नोटिस