Breaking News: बीएसएफ के जवानों ने 9 और 10 फरवरी की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ का प्रयास करने के बाद फिरोजपुर सेक्टर में  3 किलो हेरोइन, 1 चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है. 


इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के गोलीबारी करने के बाद वह पाकिस्तान में गिर गया. 






'कुल 16 गोलियां चलाई'
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर गुरदासपुर में आदिया सीमा चौकी के पास एक ड्रोन दिखाई दिया और बल के जवानों के गोलियां चलाने के बाद वह वापस पाकिस्तान लौट गया. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर कुल 16 गोलियां चलाईं और एक लाइट बम का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में तलाशी अभियान जारी है. 


'पाकिस्तान से लगातार होती है घुसपैठ की कोशिश'
भारत, पाकिस्तान के साथ कश्मीर से लेकर गुजरात तक अपनी सीमा साझा करता है. पाकिस्तान हर दिन देश इस सीमा पर कुछ न कुछ नापाक हरकतें करता रहता है. मसअलन कश्मीर में आतंकवादियों को भारत में भेजने की कोशिश करना, पंजाब में ड्रोन के जरिए ड्रग्स, और गुजरात में पाकिस्तानी मछुआरों का भारत की समुद्री सीमा में घुस आना.


पाकिस्तान की इन हरकतों का भारत हमेशा संयम से जवाब देता आया है. हालांकि अब वह गुजरात इलाके में इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस क्षेत्र में पाकिस्तानी मछुआरों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं की घुसपैठ के मद्देनजर भुज सेक्टर के साथ इस इलाके में आठ बहुमंजिला बंकर सह निगरानी चौकियों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.


मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 'नीरव मोदी की फर्म के खातों से पैसा नहीं निकाल सकते'- कोर्ट में बोले बैंक