नई दिल्ली: बिहार टॉपर घोटाला पार्ट 2 में बिहार बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से पहले बोर्ड ने गणेश कुमार का रिजस्ट भी सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही फॉर्म में उम्र की गलत जानकारी देने के लिए गणेश कुमार पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.


नौकरी के लालच में ऐसा किया- गणेश कुमार
आपको बता दें एबीपी न्यूज़ ने कल ही गणेश की खबर दिखाई थी. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए संगीत में 70 में से 65 अंक लाने वाले गणेश कुमार सामान्य सरगम तक गाना भूल गए थे. गणेश कुमार ने गिरफ्तारी से पहले एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए गणेश कुमार ने कहा कि वो गरीब परिवार से हैं और अच्छी नौकरी के लालच में उन्होंने ऐसा कदम उठाया.


दो बच्चों का पिता है गणेश कुमार
बिहार बोर्ड के अधिकारी आनंद किशोर ने बताया, "आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार के सभी कॉपी की फिर से जाँच की गई है, सारे डॉक्युमेंट्स की जाँच की गई है. एक्स्पर्ट्स के मुताबिक़ गणेश ने ही अपनी कॉपी लिखी है और उनको मिले अंक को सही बताया है. गणेश से प्रश्न भी पूछे गए और गणेश ने सही उत्तर भी दिया. बोर्ड के नतीजे सही हैं, ये प्रमाणित है कि गणेश ने अपनी कॉपी अपने ज्ञान से लिखा, गणेश की कॉपी बेहतरीन थी. उनके टॉपर होने में बोर्ड को कोई गुरेज़ नहीं है. जब बोर्ड ने गणेश से उनसे कई दूसरे पारिवारिक सवाल किए. जिसके बाद कुछ चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए. गणेश के दो बच्चे हैं जिनमें एक पाँचवी कक्षा में है.''


18 साल उम्र घटाकर दोबारा परीक्षा दी
आनंद किशोर ने आगे बताया, ''गणेश ने सम्भवत आज से कई वर्ष पूर्व 1990 में गणेश राम के नाम से हाई स्कूल से दी थी. गणेश ने सीआरएसआर हाईस्कूल सरिया से पास किया है. गणेश का जन्म 7.11.1995 को हुआ है, रोल नम्बर 0048 था. गणेश ने 18 साल उम्र घटाते हुए दुबारा 2015 में हाई स्कूल की परीक्षा दी. जिस स्कूल से इन्होंने पास किया है उनके प्रबंधकों के ऊपर भी कार्रवाई होगी.''


एबीपी न्यूज़ के टेस्ट में फेल हुए थे गणेश कुमार
एबीपी न्यूज़ ने कल बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर गणेश कुमार से मुलाकात की थी. एबीपी न्यूज़ ने उनसे कुछ सवाल पूछे. गणेश कुमार ने इन सवालों के जो जवाब दिए और जिस अंदाज में जवाब दिए वो हैरान करने वाला था. इन जवाबों ने एक बार फिर नीतीश सरकार में शिक्षा और परीक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए.


गणेश कुमार ने 12वीं में संगीत और गृह विज्ञान जैसे विषयों का चयन किया था. गणेश को सबसे ज्यादा 83 नंबर संगीत में ही मिले हैं, एबीपी न्यूज़ ने जब गणेश से हरमोनियम पर सारेगामा सुनाने को कहा तो जिस तरह से सुर उन्होंने छेड़े उनसे संगीत का दूर दूर का भी रिश्ता नजर नहीं आ रहा था.