बिहार: बीते एक दिन में सामने आए कोरोना के 2,884 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1.12 लाख के पार
बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 75.01 प्रतिशत है. वहीं बीते एक दिन में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
पटना: बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस के 2,884 नए मरीज़ मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख, 12 हजार, 759 हो गई है. हालांकि, राज्य में अब तक 84,578 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं जबकि 568 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,884 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,759 पहुंच गई है. वहीं अकेले राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 422 संक्रमितों की पहचान हुई है.
पिछले 24 घंटे में 1,08,179 नमूनों की जांच की गई
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,08,179 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 84,578 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 27,612 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 75.01 प्रतिशत है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 568 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बिहार में अब तक आए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 17,721 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 4,407, भागलपुर में 4,484, मुजफ्फरपुर में 4,696, नालंदा में 4,022 और पूर्वी चंपारण में 4,009 संक्रमत सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
बड़ी ख़बर: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- CBI जांच में मुंबई पुलिस सहयोग करेगी
यूपी में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने किया टास्क फोर्स का गठन