Sudhakar Singh Viral Video: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विभाग में कई 'चोर' हैं और वह उनके 'सरदार' हैं. नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar) में मंत्री ने आगे दावा किया कि उनके ऊपर और भी कई 'सरदार' हैं.
'मैं अपने बयान पर कायम हूं'
सुधाकर सिंह के इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. वहीं अब उन्होंने अपने बयान पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं. मैं अपने बयान में संशोधन नहीं कर रहा हूं. इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना है. जनता ने मुझे चुना है और मैं उनके लिए संघर्ष करता रहूंगा."
कैमूर में कृषि मंत्री सुधार सिंह ने कहा, "हमारे (कृषि) विभाग की एक भी शाखा ऐसी नहीं है जो चोरी की वारदात न करे. विभाग का प्रभारी होने के कारण मैं उनका सरदार बन जाता हूं. मेरे ऊपर और भी कई सरदार हैं. सरकार बदल गई है, लेकिन काम करने का तरीका वही रहा है. सब कुछ पहले जैसा ही है."
'बिहार राज्य बीज निगम ने 200 करोड़ का गबन किया'
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार राज्य बीज निगम ने किसानों को राहत देने के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपये का गबन किया है. उन्होंने कहा, "जिन किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले धान की खेती करनी थी, वे बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज न लें. अगर किसी कारण से लेते भी हैं, तो वे इसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. किसानों को राहत देने के बजाय, बीज निगमों ने 100-150 करोड़ की चोरी की."
'कैमूर जिला भ्रष्ट अधिकारियों से भरा है'
कृषि मंत्री सुधार सिंह ने चैनपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहम्मद जामा खान पर हमला करते हुए कहा कि जामा खान पहले भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की स्थिति शायद ही बदली हो. उन्होंने कहा, ''अब जिले से दो मंत्री हैं. उसके बाद भी स्थिति नहीं बदली तो मंत्री बनने का क्या फायदा? कैमूर जिला भ्रष्ट अधिकारियों से भरा है.''
ये भी पढ़ें- Odisha: पति ने पत्नी की मंजूरी के बाद ट्रांसवुमन से रचाई शादी, अब तीनों एक साथ रहेंगे