क्या बिहार में NDA नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. राज्य में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच सभी की निगाह NDA पर टिकी हुई है. राज्य में इस समय NDA की सरकार है. बीजेपी के समर्थन से JDU के नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या NDA एक बार फिर से नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी? इस सवाल का जवाब खुद अब गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में ही एजेंडा आजतक में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में आप नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे या फिर महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला अपनाएंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "यह पार्टी की पॉलिसी का निर्णय होगा. मैं बीजेपी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं. यह तय करने का काम पार्लियामेंट्री बोर्ड का है. ये नीतीश कुमार जी कि पार्टी का भी अधिकार है. सभी दल साथ में बैठकर तय करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में जीत हासिल करने के बाद देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा था कि परिणाम आने के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.
'नक्सल हिंसा खत्म करने की दिशा में कर रहे हैं काम'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल हिंसा की समस्या से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मणिपुर में मेइती और कुकी दोनों समुदायों से बात कर रही है और मौजूदा स्थिति का समाधान निकलने की उम्मीद है.
गृह मंत्री ने कहा, "31 मार्च 2026 तक भारत नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा. ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है. सुरक्षाबल उस दिशा में काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि कुछ जिलों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में नक्सल हिंसा समाप्त हो गई है.
राहुल गांधी पर बोला हमला
अमित शाह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हारने के बाद वह अहंकारी हो गए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव हार गई है और भाजपा ने जितनी सीट जीती हैं, वह विपक्षी पार्टी पिछले तीन चुनावों में भी नहीं जीत पाई.
उन्होंने कहा कि 240 सीट वाली मौजूदा मोदी सरकार और 303 सीट वाली (पिछली) सरकार में कोई अंतर नहीं है क्योंकि यह अभी भी अपने वादों पर अडिग है, जिसमें ‘एक देश, एक चुनाव’, असंवैधानिक वक्फ अधिनियम में संशोधन, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना शामिल है.
(इनपुट भाषा के साथ)