Bihar Bandh Live Updates: रेलवे परीक्षा को लेकर छात्रों के आंदोलन में कूदे राजनीतिक दल, बिहार में जगह-जगह प्रदर्शन
RRB-NTPC परीक्षा को बुलाए गए बिहार बंद के बाद कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. हाजीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर मंत्रालय ने संकेत दिए है कि अब दो की बजाय एक ही परीक्षा होगी. बीजेपी नेता और राजयसभा सांसद सुशील मोदी ने प्रदर्शनकारी छात्रों की समस्या को देखते हुए गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो से इस सम्बंध में बातचीत की थी जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि रेलवे ग्रुप डी की दो की जगह एक ही परीक्षा लेगा. साथ ही NTPC के परीक्षा परिणाम एक छात्र- यूनिक रिजल्ट फॉर्मूले पर होगा.
RRB-NTPC परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद में बुलाए गए बिहार बंद के बाद कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. हाजीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके अलावा पटना में एक मार्च निकाला गया. इधर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अरवल में भी आइसा के बंद समर्थक सड़क पर उतरे और सड़क जाम की. हालांकि इस क्रम में आंदोलनरत छात्र कहीं भी नजर नहीं आ रहे.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, रेलवे और बिहार सरकार से अपील है कि छात्र जो पटरी पर आए हैं, वो कोई अपराधी नहीं है. उन पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. छात्र इसमें अब आंदोलन में नहीं है. 24 और 25 को जो आम विद्यार्थी सड़क पर आया था वो आज नहीं है. अभी राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों के लोग हैं. जब सरकार उनकी समस्याओं का निदान कर रही है तो आंदोलन क्यों?
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार बंद में कहीं भी छात्र नहीं है. उसमें राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं. छात्रों से अपील कि वो किसी से बहकावे में न आए. कल केंद्रीय रेल मंत्री से बात हुई तो रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि हां, दूसरी परीक्षा की कोई जरूरत नहीं है. एक ही परीक्षा होगी. रेल मंत्री ने कमेटी भी बनाई है. अब आंदोलन का कोई मतलब ही नहीं है.
RRB-NTPC परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर FIR दर्ज है. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने रेलवे से खान सर समेत सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की है. लल्लन सिंह ने गुस्साए छात्रों से शांति की अपील भी की है.
पप्पू यादव ने सुशील मोदी पर कहा कि बिना कागज के मसला सुलझने का दावा करके छात्रों को उलझाते हैं. छात्रों पर गोली लाठी चलेगी तो हम मरने से पीछे नहीं हटेंगे. आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली और पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ छात्र संगठन ने आज बिहार बंद बुलाया गया. बिहार बंद के दौरान छात्र संगठन द्वारा बुलाए गए बंद में इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के साथ साथ आरजेडी समेत कई राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है.
बिहार बंद में पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार पार्टी और उनके लोग भी उतरे हैं. छात्रों के प्रदर्शन पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा, पुलिसिया दमन के खिलाफ आज का प्रदर्शन है. रोजगार के नाम पर वोट लेने वाले आज कहां गए. खान सर ने आधी रात को किसके कहने पर वीडियो रिलीज किया. खान डर गए कि बिक गए.
बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता हाजीपुर, पटना में कई जगहों पर उतरे और सडक पर आगजनी की. पटना और गांधी सेतु पर जन अधिकार पार्टी (जाप) कार्यकर्ता उतरे और सडकों पर आगजनी कर आवागमन रोका गया. इसके अलावा पटना में एक मार्च निकाला गया. इधर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अरवल में भी आइसा के बंद समर्थक सड़क पर उतरे और सडक जाम की. हालांकि इस क्रम में आंदोलनरत छात्र कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं.
RRB NTPC परीक्षा को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन के बीच बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी लंबी बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि छात्रों की दोनों प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है. रेलवे अब ग्रुप डी की दो की जगह एक परीक्षा लेगा और एनटीपीसी के परिणाम एक उम्मीदवार-यूनिक रिजल्ट फॉर्मूला लागू होगा.
पटना साइंस कॉलेज के सामने पप्पु यादव की पार्टी जाप की छात्र इकाई ने सड़क जाम कर दिया है. साथ ही सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र नेता मनीष का कहना है कि खान सर पर मुकदमा कर उनसे जबरन बुलवाया जा रहा है. यूपी चुनाव को देखते हुए वादा किया जा रहा है.
भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद रेलवे ने 'अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब' (FAQ) की सूची जारी की. इससे उसकी भर्ती प्रक्रिया को समझा जा सकेगा. रेलवे ने अपनी अधिसूचित रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया से जुड़े भ्रम को दूर करने का प्रयास किया. रेलवे ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2018 से 2,83,747 रिक्तियां अधिसूचित की थीं और 1.32 लाख से ज्यादा भर्तियां कीं.
आंदोलनकारी छात्रों की मांग है कि जो परिणाम घोषित किए गए हैं उसे सरकार रद्द कर फिर से उत्तर पत्रक का मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करें. छात्रों ने कहा कि लॉज में पढ़ रहे छात्रों को जबरन पुलिस खिंच खिंचकर बेरहमी से मारपीट की है, जो सरकार की तालिबानी रवैये को दर्शाता है.
पुलिस द्वारा देश में की गई कार्रवाई के खिलाफ राजद और महागठबंधन द्वारा आज घोषित बिहार बंद कार्यक्रम का असर मधेपुरा में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्रों ने सुबह से ही मधेपुरा के कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों का रोड जाम चार जलाकर की आगजनी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
बिहार में बंद के दौरान देर रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार बंद जाप समर्थकों ने महात्मा गांधी सेतु NH जाम कर दिया. NTPC परीक्षा के परिणाम में धांधली के आरोप में बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छात्रों का भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
खान सर (Khan Sir) ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी हाल में बिहार बंद का समर्थन न करें. खान सर ने इस संबंध में वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अब तक क्या क्या बात हुई है और रेल मंत्रालय या बोर्ड क्या करेगा इसकी भी उन्होंने जानकारी दी है. अब मामले को गंभीरता से लिया गया है, ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
बैकग्राउंड
Railway Exam Protest Live Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) समेत कई छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों ने बिहार बंद का समर्थन किया है. छात्रों के आंदोलन के जरिए अब सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल छात्रों की हितैषी साबित करने में जुट गई है.
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राजद (RJD), कांग्रेस (Congress), भाकपा (CPI) और माकपा (CPI-M) ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एक ब्यान जारी करके कहा, ‘‘बिहार में देश में सबसे ज्यादा युवा हैं और यहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. केंद्र और बिहार सरकार द्वारा छात्रों को ठगा जा रहा है. सरकारें उनके लिए नौकरियों का वादा करती रहती है लेकिन जब वे नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो नीतीश कुमार सरकार उन पर लाठियां बरसाती है.’’
24 जनवरी को राजेंद्रनगर ट्रैक को जाम करने और उत्पन्न विधि व्यवस्था से निपटने के दौरान 4 अभ्यार्थियों को हिरासत मे लिया गया था. उन 4 अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने के लिए मार्गदर्शन किया गया है और उनका नाम भी बताया गया. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया से वीडियो फुटेज भी प्राप्त किए गए हैं. उक्त के आलोक में 6 कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के विरुद्ध पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों के द्वारा जिन व्यक्तियों का नाम लिया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई उनमें खान सर, एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर और गोपाल वर्मा सर शामिल हैं.
बिहार में सत्ताधारी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं. वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे, नहीं तो हालात इससे भी भयानक हो सकते हैं.’’
ये भी पढ़ें-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -