JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष को जल्द दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, यही है पार्टी का इतिहास- बिहार बीजेपी चीफ
बिहार बीजेपी चीफ डॉ संजय जायसवाल ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू का बहुत ही मजेदार इतिहास रहा है. जो भी इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया गया.
Bihar BJP Chief: बिहार बीजेपी चीफ डॉ संजय जायसवाल ने राज्य में सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा क्योंकि इसका यही इतिहास रहा है.
बिहार बीजेपी चीफ ने एक के बाद किये गये ट्वीट में कहा कि जनता दल यूनाइटेड का एक बहुत ही मजेदार इतिहास रहा है. जो भी इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो पहले भी पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है लेकिन अब लगता है कि फिर से इसकी तैयारी हो रही है. उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि कोई आश्चर्य नहीं होगा कि कुछ दिन में आप यह भी सुनें कि वर्तमान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ललन सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
जनता दल यूनाइटेड का एक बहुत ही मजेदार इतिहास रहा है।
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) December 25, 2022
जो भी इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है उसे पार्टी से निकाल दिया गया। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को तो पहले भी पार्टी से निकाला जा चुका है, लेकिन अब लगता है कि फिर से इसकी तैयारी हो रही है। pic.twitter.com/MBZenCE0jU
संजय जायसवाल ने क्यों कही ये बात?
बिहार बीजेपी चीफ डॉ संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर ये निशाना उनके शीतकालीन सत्र छोटा किये जाने के विवाद के बाद लगाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में, मैं और ललन सिंह दोनों शामिल थे. सर्वसम्मति से ललन सिंह जी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि संसद की कार्यवाही 3 दिन पहले समाप्त कर दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बैठक में ललन सिंह जी के हस्ताक्षर मौजूद हैं.
उन्होंने कहा आज जदयू के प्रवक्ता कह रहे हैं कि संसद का शीतकालीन सत्र छोटा क्यों किया गया? इसका अर्थ है कि वह ललन सिंह जी के निर्णय के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई आश्चर्य नहीं होगा कि कुछ दिन में आप यह भी सुनें कि वर्तमान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी दल से बाहर का रास्ता उनके प्रवक्ताओं ने दिखा दिया.