पटना: बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर गए बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव कल एक हादसे का शिकार हो गए. रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके में जाते वक्त नदी में गिर गए. रामकृपाल यादव बांस पर टायर बांधकर बनाई गयी 'जुगाड़ नाव’ पर सवार थे. कहा जा रहा है कि नाव फोटो खिंचाने के दौरान पलटी थी.


धरधा नदी पार करते वक्त हुआ हादसा


यह घटना पटना ग्रामीण के धनरुआ क्षेत्र की है जो यादव के संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में आता है. दरअसल नावों की अनुपलब्धता की वजह से उन्होंने ऐसा किया. वह अपने समर्थकों के साथ धरधा नदी पार करने की कोशिश में थे. नदी का तट छोड़ते ही कुछ गज की दूरी पर यह नाव पलट गई और सांसद समेत सभी लोग पानी में गिर गए.


बिहार: अगले दो दिन फिर होगी भारी बारिश, पटना में स्कूल बंद, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी






इलाके में दरधा नदी के कारण आई बाढ़


तट पर खड़े लोगों ने इसके बाद सांसद को पानी से बाहर निकाला. सांसद कुछ सेकेंड तक बेहोश रहे और बाद में लोगों ने अपने गमछे से उन्हें हवा दी जिसके बाद वह होश में आए. इस इलाकें में दरधा नदी के कारण बाढ़ आई हुई है. रामकृपाल लगातार दूसरी बार यहां से सांसद निर्वाचित हुए हैं.


यह भी पढ़ें-


कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की, अशोक तंवर का नाम नहीं


रिपोर्ट: अगर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हुआ तो 10 करोड़ से अधिक लोग मारे जाएंगे


जानिए- पश्चिम बंगाल के उस फरक्का बांध के बनने की कहानी, जिससे बिहार पानी-पानी है


क्या कर रही हैं बिग बॉस-12 में सुर्खियां बटोरने वाली अनूप जलोटा की ‘गर्लफ्रेंड’ जसलीन, जानिए