Bihar Politics: नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती थी JDU, भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर हैं तेजस्वी: सुशील मोदी
Bihar BJP PC: नीतीश कुमार द्वारा गठबंधन तोड़े जाने और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने हमला बोला है.
Bihar BJP PC: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा गठबंधन तोड़े जाने और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के साथ मिलकर सरकार बनाने पर बीजेपी (BJP) नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने हमला बोला है. बिहार (Bihar) में बीजेपी की प्रेस वार्ता में सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि जेडीयू (JDU) नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती थी जबकि हमारे खुद के पास बहुमत था. उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwai Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी (RJD) नेता बेल पर हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू की हर शिकायत दूर करने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान दो-दो बर पटना आए और नीतीश जी से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है?
Nitish wanted to become Vice President of India .Many JDU senior leaders sounded BJP Ministers if it is possible.@ANI @ABPNews @ZeeBiharNews @News18India
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 10, 2022
सुशील मोदी ने कहा, ''सरकार गिरने से एक दिन पहले हमारी पार्टी के एक बड़े नेता ने दिल्ली से फोन कर पूछा कि नीतीश सब ठीक हैं न? तो उन्होंने कहा- सब ठीक है. बाद में उन नेता ने पूछा कि ललन सिंह का बयान टीवी पर देखा तो नीतीश ने उन्हें जवाब दिया कि आपकी पार्टी में गिरिराज हैं, उसी तरह ललन सिंह भी हैं."
आरसीपी सिंह को लेकर जीडीयू के आरोप का दिया यह जवाब
आरसीपी सिंह के बहाने बिहार में जेडीयू को कमजोर करने के आरोपों पर सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू को तोड़ने की कोशिश हुई, यह गलत आरोप है. हमने किसी पार्टी को आजतक नहीं तोड़ा है. सुशील मोदी ने कहा, ''यह झूठा प्रचार किया जाता है कि आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की सहमति से केंद्र में मंत्री बना दिया गया. यह सफेद झूठ है, अमित शाह ने नीतीश कुमार से एक नाम देने को कहा था तब नीतीश ने ही आरसीपी सिंह का नाम दिया था . नीतीश ने यह भी कहा कि ललन सिंह थोड़े नारा होंगे लेकिन आरसीपी सिंह को बना दीजिए.''
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का... शाहनवाज का नीतीश पर हमला, जानें क्या कहा
''मोदी के साथ अति पिछड़ा वर्ग के साथ विश्वासघात''
2020 के जनादेश को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, ''हमने नीतीश कुमार को पांच बार बिहार का सीएम बनाया. 2020 का जनादेश नरेंद्र मोदी का जनादेश है क्योंकि अगर नीतीश कुमार का जनादेश होता तो आपको केवल 43 सीटें नहीं आतीं. अति पिछड़ा वर्ग का एक-एक वोट मोदी जी को मिला. मोदी के साथ-साथ, अति पिछड़ा समाज के साथ विश्वासघात है. आज अति पिछड़ा, मोदी जी के साथ है.'' इसी के साथ सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए नीतीश कुमार पर करार प्रहार किया. उन्होंने कहा, ''लालू जी ने कहा था पलटू राम. राजद को भी यह धोखा दे सकते हैं.''
तेजस्वी यादव पर ऐसे बरसे सुशील मोदी
तेजस्वी यादव को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, वह बेल पर हैं और भी जेल जा सकते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि कल नीतीश कुमार आरजेडी को भी धोखा दे सकते हैं, साथ ही यह भी कहा कि तेजस्वी यादव अपने हर भाषण में पहली कैबिनेट के दौरान ही 10 लाख सरकारी और स्थायी नौकरियां देने की बात कहते आए हैं. उन्होंने कहा, ''तेजस्वी को स्मरण करा रहा हूं और रोजाना याद दिलाता रहूंगा कि वो 10 लाख नौकरियां कब दे रहे हैं?''बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने किसानों की कर्जमाफी का भी वादा किया था.
सुशील मोदी ने कहा, ''आरजेडी के 80 विधायक है, आपके (नीतीश) के पास 45-46, सब जानते हैं कि लालू यादव कैसे काम करते हैं, नीतीश कुमार केवल दिखाने के लिए सीएम होंगे और असल सीएम तेजस्वी यादव होंगे."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक, हम बनाएं तो... लालू यादव की बेटी का बीजेपी पर तंज