Bihar BJP 2024 Plan: साल 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार में गठबंधन टूटने के बाद विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि यहां बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ने पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. लेकिन बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार पर बीजेपी के चौतरफा हमले का प्लान तैयार है. बिहार में पार्टी के निशाने पर सीधे नीतीश कुमार ही रहेंगे. 


नीतीश से होंगे कड़े सवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात बीजेपी ऑफिस में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में ये तय हुआ कि अब बीजेपी बिहार में नए सिरे से काम करेगी और जनता को बताएगी कि कैसे और क्यों नीतीश ने गठबंधन तोड़ा. बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में ये भी तय हुआ की बीजेपी नीतीश कुमार से ये पूछेगी कि कैसे 20 लाख रोजगार आप जनता को देंगे उसका ब्लू प्रिंट क्या है... ये आपको जनता को बताना होगा. 


जंगलराज को लेकर घेरने की कोशिश
इतना ही नहीं पूरे बिहार में बीजेपी नीतीश और तेजस्वी के इस गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन सिद्ध करने में जुटेगी. बीजेपी जनता के बीच जाकर ये कहेगी कि इस गठबंधन में एक नेता को पीएम बनना है दूसरे को सीएम बनना है. इसीलिए दोनों साथ आए हैं. साथ ही ये भी मैसेज पहुंचाने की कोशिश होगी कि राज्य की कमान उनके हाथों में आने वाली है जो जंगलराज के लिए जाने जाते हैं. 


भाजपा मानती है कि हाल के दिनों में पीएफआई को लेकर हुए हमलों की वजह से भी नीतीश नाराज थे. जिसे लेकर अब भाजपा और आक्रामक होगी, इसके लिए नीतीश के खिलाफ पूरी रणनीति तैयार की गई है. बताया गया है कि अब बिहार बीजेपी के नेताओं को आलाकमान की तरफ से नीतीश कुमार पर हमले की पूरी छूट दे दी गई है. 


ये भी पढ़ें - 


Freebies: मुफ्त बिजली-पानी और शिक्षा को क्या फ्रीबीज कहा जा सकता है? - CJI रमना ने किया सवाल


Explained: तीन तलाक के बाद तलाक-ए-हसन को लेकर शुरू हुई बहस, जानें कितना है अलग और क्या हैं प्रावधान