नई दिल्ली: बिहार में बारहवीं क्लास के नतीजों से हाहाकार मचा हुआ है. 65 प्रतिशत यानी साढ़े सात लाख बच्चे फेल हो चुके हैं. इसी हाहाकार से एक छात्र ऐसा निकला है जो टॉपर बना है. इस टॉपर छात्र का नाम गणेश कुमार है.


गिरीडीह के रहने वाले गणेश ने समस्तीपुर के स्कूल से परीक्षा पास की है. गणेश की तरह की रूबी राय पिछले साल बिहार में टॉपर बनीं थीं. उनके टॉपर बनने की कहानी सामने आई तो बिहार में टॉपर घोटाले का खुलासा हो गया.

ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर गणेश कुमार से मुलाकात की और उनसे कुछ सवाल पूछे. गणेश कुमार ने इन सवालों के जो जवाब दिए और जिस अंदाज में जवाब दिए वो हैरान करने वाला था. इन जवाबों ने एक बार फिर नीतीश सरकार में शिक्षा और परीक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए.


गणेश कुमार ने 12वीं में संगीत और गृह विज्ञान जैसे विषयों का चयन किया था. गणेश को सबसे ज्यादा 83 नंबर संगीत में ही मिले हैं, एबीपी न्यूज़ ने जब गणेश से हरमोनियम पर सारेगामा सुनाने को कहा तो जिस तरह से सुर उन्होंने छेड़े उनसे संगीत का दूर दूर का भी रिश्ता नजर नहीं आ रहा था.


यहां देखें बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर गणेश कुमार का खास इंटरव्यू