बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को हार का सामना करना पड़ा. इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि चुनाव में जीत और हार लगी रहती है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी अपने एक नीति सिद्धांत जनसेवा और देश सेवा के संकल्प के साथ माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रही है. यह हमारा अनवरत सेवा का कार्य चलता रहेगा. जीत और हार कोई मायने नहीं रखता." 


जीत-हार तो लगा रहता है- मंत्री 


वीआईपी का इस चुनाव में लड़ना भारी तो नहीं पड़ गया, इस सवाल पर मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जीत-हार तो लगा रहता है, हम हार से निराशा में नहीं जाते हैं, उससे हम आगे जाने का राह ढूंढते हैं. वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, जबकि बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू से ललन सिंह लगातार विशेष राज्य की मांग को दोहराते रहे हैं.


गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान ने 36676 मतों से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 82547 मत प्राप्त हुआ. बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45889 मत मिला है. वीआईपी की गीता देवी को 29276 मत मिले हैं. बीते मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इसमें कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2020 में इस सीट पर 65.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल मिलाकर इस बार चुनाव शांतिपूर्ण रहा था. 


ये भी पढ़ें- 


पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिया पीएम मोदी के पत्र का जवाब, शांति और सहयोग पर दिया जोर



'हेट स्पीच' के मामलों पर भड़का विपक्ष, सोनिया गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी का जॉइंट स्टेटमेंट, कही ये बड़ी बात