Dalai Lama: बोधगया में दौरे के बीच दलाई लामा की जासूसी! पुलिस ने चीन की संदिग्ध महिला का स्केच किया जारी
Dalai Lama Security: बताया जा रहा है कि संदिग्ध महिला बौद्ध भिक्षु का रूप धारण कर बोधगया (Bodh Gaya) पहुंची है. स्केच जारी होने के बाद गया पुलिस काफी अलर्ट है और सघन तलाशी अभियान जारी है.
![Dalai Lama: बोधगया में दौरे के बीच दलाई लामा की जासूसी! पुलिस ने चीन की संदिग्ध महिला का स्केच किया जारी Bihar Bodh Gaya Security Alert Amid Dalai Lamas Visit Police Release Sketch of Chinese Woman Dalai Lama: बोधगया में दौरे के बीच दलाई लामा की जासूसी! पुलिस ने चीन की संदिग्ध महिला का स्केच किया जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/9db635b0b9995ad35f24573fde300c991672296383251282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Bodh Gaya Security Alert: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बिहार के बोधगया दौरे पर हैं. इस बीच दलाई लामा की जासूसी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दलाई लामा की जासूसी की आशंका जताई गई है, जिसके बाद बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने चीन की एक संदिग्ध महिला का स्केच जारी किया है. चीनी महिला जासूस के बोधगया पहुंचने का अलर्ट पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है.
पुलिस की ओर से चीनी महिला के स्केच (Sketch of Chinese Woman) के साथ पासपोर्ट नंबर और वीजा के संबंध में भी जानकारी साझा की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उस संदिग्ध चीनी महिला को ढूंढने में जुटी है.
स्केच जारी होने के बाद पुलिस अलर्ट
चीन की इस कथित जासूस महिला का नाम सांग सिओल (Song Xiaolan) है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने इस बारे में पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध महिला बौद्ध भिक्षु का रूप धारण कर बोधगया पहुंची है. स्केच जारी होने के बाद गया पुलिस काफी अलर्ट है और सघन तलाशी अभियान जारी है. पुलिस उस महिला को ढूंढने के लिए होटल और मॉनेस्ट्री समेत कई स्थानों पर जांच कर रही है.
'मानवता के लिए काम करता रहूंगा'
बोधगया में गुरुवार (29 दिसंबर) से दलाई लामा का तीन दिवसीय प्रवचन कालचक्र मैदान में शुरू है. 50 से अधिक देशों से करीब 2 लाख बौद्ध श्रद्धालुओं के आने संभावना है. प्रवचन कार्यक्रम के पहले दिन करीब 40 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई ने कहा, ''हमने इंसान के रूप में जन्म लिया है और मैं जहां भी रहूंगा, मानवता के लिए काम करता रहूंगा.'' उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप आस्तिक हैं तो आपको दूसरों के बारे में सोचना चाहिए.
बोधगया प्रवास पर हैं दलाई लामा
दलाई लामा (Dalai Lama) ने यह भी कहा है कि क्रोध भड़काने वालों के प्रति उनके मन में कोई दुर्भावना नहीं है. गौरतलब है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा करीब एक महीने के बिहार के बोधगया प्रवास पर हैं. दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे.
ये भी पढ़ें:
फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच मारपीट पर बोली BCAS- लेंगे एक्शन, हुआ था वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)