पटना: बिहार में हुए उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट आरजेडी की झोली में गयी है, जबकि भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. अररिया से आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 61788 मतों से पराजित किया. सरफराज को 509334 वोट मिले और प्रदीप सिंह ने 447546 वोट हासिल किए.


उपचुनाव: BJP की हार पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष, कहा- अब ED और CBI ज्यादा तेज हो जाएंगी


जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा को 35333 वोटों से हराया. यादव को 76598 वोट मिले, वहीं शर्मा को 41265 वोट हासिल हुए जबकि सीपीआई (एमएल) उम्मीवार कुंती देवी 8498 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.


भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल को 14866 वोटों से हराया. रिंकी को 64413 वोट मिले वहीं पटेल को 49547 वोट मिले. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह 3690 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. अररिया से सात उम्मीदवार, जहानाबाद से 14 उम्मीदवार और भभुआ से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.